पटना. कोरोना वैक्सीन आने के बाद अब वैक्सीनेशन की तैयारी है. गर्दनीबाग स्थित सिविल सर्जन ऑफिस से सटे स्टोर रूम में बुधवार व गुरुवार की रात वैक्सीन आने के बाद वैक्सीनेशन का पूरा खाका तैयार किया जा रहा है.
इस दौरान सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. शहर के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, रूबन, पारस व बिग अस्पताल में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन पहुंचाने की भी तैयारी अलग से की जा रही है. दोनों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 100-100 लोगों को टीका लगाया जायेगा.
राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार से शुरू होनेवाले अभियान के बाद कोविशील्ड टीका का दूसरा डोज 28 दिनों में दोहराना होगा. जिन चयनित लाभार्थियों को कोविशील्ड की पहली डोज दी जायेगी, उनको ही दूसरा डोज भी दिया जायेगा.
राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये हैं.
विभाग ने कहा है कि ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में पंचायत प्रतिनिधियों व समुदाय के प्रभावशाली लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है.
समुदाय, स्वयं सहायता समूहों, महिला आरोग्य समिति और शहरी क्षेत्रों में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि इसके उत्प्रेरक हो सकते हैं. जिला स्तर से लेकर राज्य मुख्यालय तक मॉनीटरिंग हो रही है.
आइजीआइएमएस में बने वैक्सीनेशन सेंटर को खास तरीके से सजाया जायेगा. मेन इंट्री गेट से लेकर सेंटर को फुल, गुब्बारे से सजाया जायेगा. वैक्सीन देने से पहले आइजीआइएमएस में शुक्रवार की शाम को फिर से ड्राई रन किया जायेगा.
जिसकी ट्रायल का जायजा लेने शुक्रवार को करीब पांच बजे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत जायेंगे. वहीं डॉ मनीष मंडल ने बताया कि गुरुवार को आइजीआइएमएस में राज्य स्वास्थ्य समिति के कई पदाधिकारी पहुंचे और सेंटर का जायजा लिया.
Posted by Ashish Jha