बेगूसराय. 16 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी के बीच पांच दिनों में हुए कोविड टीकाकरण कार्य में बेगूसराय जिला फिर से प्रदेश में अव्वल रहा.
बेगूसराय में 15 केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य 4 हजार 573 में 3 हजार 437 लोगों को टीका दिया गया. जिस वजह से 75.16 प्रतिशत के साथ बेगूसराय जिला अव्वल रहा.
वहीं 70.45 प्रतिशत के साथ समस्तीपुर जिला दूसरे स्थान पर तो 68.66 प्रतिशत के साथ खगड़िया जिला तीसरे स्थान पर रहा.
बेगूसराय में प्रस्तावित आठ केंद्रों पर 16 जनवरी को 569, 18 जनवरी को 658, 19 जनवरी को 617 एवं 21 जनवरी को 580 लोगों को टीका दिया गया. वहीं 25 जनवरी को प्रस्तावित 15 केंद्रों पर एक हजार 13 लोगों का टीकाकरण हुआ.
कुल मिलाकर टीकाकरण के पांच दिनों के कार्य में बेगूसराय के 3 हजार 437 लोगों को टीका दिया गया. इस बाबत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हरेराम कुमार ने बताया कि बेगूसराय में टीकाकरण कार्य में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर कार्य का परिणाम है कि पांच दिनों के वैक्सीनेशन कार्य में बेगूसराय अव्वल रहा.
जिले में 15 प्रस्तावित केंद्रों पर गुरुवार को 1160 लोगों को कोविड टीका दिया गया. इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हरेराम कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को आठ प्रस्तावित केंद्रों पर टीकाकरण कार्य शुरू किया गया था. जिसके बाद 25 जनवरी से सात नये केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया.
टीकाकरण के छठे दिन 15 केंद्रों पर 1160 लोगों को कोविड टीका दिया गया. डॉ हरेराम कुमार ने बताया कि हर केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी बड़े ही मुस्तैदी से काम कर रहे हैं.
-
सदर अस्पताल – 40
-
पीएचसी बछवाड़ा – 36
-
पीएचसी बलिया- 58
-
बखरी -90
-
पीएचसी बरौनी- 87
-
भगवानपुर – 110
-
पीएचसी चेरियाबरियारपुर-28
-
खोदावंदपुर – 66
-
मटिहानी – 86
-
नावकोठी – 66
-
वीरपुर – 90
-
डंडारी – 40
-
एपीएचसी तेघड़ा- 80
-
ग्लोकल अस्पताल – 150
-
पीएचसी साहेबपुरकमाल-70
Posted by Ashish Jha