Corona Vaccine in Bihar: बिहार को कोरोना वैक्सीन की मिली 20 हजार अतिरिक्त डोज, जानिये टीकाकरण के लिए है किन दस्तावेजों की आवश्यकता
टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. टीका लेने के बाद लाभार्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वैक्सीन सेंटर पर एनाफलीसिस किट और एइएफआइ किट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होंगे.
पटना. राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्र सरकार ने बुधवार को बिहार को कोविशिल्ड वैक्सीन की 20 हजार अतिरिक्त डोज उपलब्ध करायी.
इसके पूर्व केंद्र ने राज्य को मंगलवार को 54,900 वायल उपलब्ध कराये. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा की.
समीक्षा में टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण से लेकर वैक्सीन पहुंचाने तक पर विमर्श हुआ. पटना के वैक्सीन भंडार के अलावा सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, पूर्णिया, नालंदा और औरंगाबाद में क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर बनाये गये हैं.
टीकाकरण के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता है, उनमें आधार नंबर, वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन, पासपोर्ट, जॉबकार्ड, पेंशन दस्तावेज व मनरेगा कार्ड के अलावा स्वास्थ्य बीमा कार्ड को शामिल किया गया है.
विभाग ने लाभार्थियों को सलाह दी है कि वे वैक्सीन सेंटर पर उचित फोटो आइकार्ड के साथ ही पहुंचे.
टीका लेने के आधा घंटा तक वहां रुकना पड़ेगा और दूसरे टीके के लिए एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जायेगी, तब उस तिथि को उपस्थित होकर दूसरा टीका लें.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. टीका लेने के बाद लाभार्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वैक्सीन सेंटर पर एनाफलीसिस किट और एइएफआइ किट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होंगे.
Posted by Ashish Jha