Corona Vaccine in Bihar : पहले डोज के मामले में बिहार अव्वल, 85 प्रतिशत रजिस्टर्ड हेल्थ वर्कर को लग चुका है टीका
राज्य में कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के मामले में बिहार अव्वल है. कोविड पोर्टल पर रजिस्टर्ड कुल स्वास्थ्यकर्मियों में से 85 फीसदी को टीका लग चुका है.
पटना. राज्य में कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के मामले में बिहार अव्वल है. कोविड पोर्टल पर रजिस्टर्ड कुल स्वास्थ्यकर्मियों में से 85 फीसदी को टीका लग चुका है.
अब दूसरा डोज लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ रही है. अब तक कुल 38 हजार 920 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरा डोज लग चुका है.
राज्य में कोरोना वैक्सीन के पहले डोज की शुरुआत 16 जनवरी से और दूसरे डोज की शुरुआत 15 फरवरी से हुई.
पहले दिन 12,101 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा डोज पड़ा. लेकिन, दूसरे दिन दूसरा डोज लेने वालों की संख्या में कमी पायी गयी. बाद में रफ्तार में बढ़ोतरी हुई.
टॉप-12 राज्य
बिहार 85.0%
त्रिपुरा 83.2%
ओड़िशा 82.0%
लक्ष्यद्वीप 81.0%
गुजरात 80.7%
मध्यप्रदेश 77.7%
उत्तराखंड 77.4%
झारखंड 76.1%
उत्तर प्रदेश 76.0%
राजस्थान 75.8%
हिमाचल प्रदेश 75.5%
115 स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज रविवार को 115 स्वास्थ्यकर्मियों ने लिया. वहीं, पहला डोज लेने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी और 428 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल रहे.
इस तरह पहला डोज लेने वालों की संख्या पांच लाख 22 हजार 977 पहुंच चुकी है. वहीं, दूसरा डोज लेने वालों की संख्या रविवार तक 39 हजार 79 पहुंच चुकी है.
Posted by Ashish Jha