Corona Vaccine in Bihar : पटना में अब 22 नये सेंटरों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन, जिले में कुल सेंटरों की संख्या 69 हुई
जिले में सरकारी और निजी क्षेत्र के करीब 42 हजार डॉक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जानी है. इसमें से करीब 13 हजार को यह लगायी भी जा चुकी है.
पटना. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाने के लिए सेंटरों की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार से 22 नये सेंटरों पर भी वैक्सीन लगायी जायेगी.
पूर्व में 47 सेंटरों पर यह लगायी जा रही थी. नये सेंटरों के इजाफे के बाद अब जिले में कुल सेंटरों की संख्या बढ़ कर 69 हो जायेगी.
नये सभी सेंटर निजी अस्पताल हैं. यहां इन अस्पतालों के डॉक्टरों – स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी.
जिले में सरकारी और निजी क्षेत्र के करीब 42 हजार डॉक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जानी है. इसमें से करीब 13 हजार को यह लगायी भी जा चुकी है. हालांकि अब तक लक्ष्य से करीब आधे ही स्वास्थ्यकर्मी इसे लगवाने के लिए आगे आये हैं.
वैक्सीनेशन अभियान पूरी तरह से स्वैच्छिक है इसलिए अपनी इच्छा से ही स्वास्थ्यकर्मी इसे लगवाते हैं. शेष स्वास्थ्यकर्मियों को छह फरवरी तक वैक्सीन दी जा सकती है. ऐसे में अगले एक सप्ताह तक जिले में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलेगा.
स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन दी जायेगी. इसके लिए भी जिले में तेजी से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल के जरिये हो रहा है. फ्रंट लाइन वर्करों में पुलिस, नगर निगम, जिला प्रशासन में राजस्व कर्मचारियों, पंचायती राज कर्मियों और पदाधिकारियों को वैक्सीन लगायी जायेगी.
Posted by Ashish Jha