Corona Vaccine in Bihar : बिहार में आज से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी लगेगा टीका, भीड़ के कारण 20 दिनों तक पहुंचा वेटिंग लिस्ट
पटना जिले में आज से सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और हेल्थ सब सेंटरों पर भी कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी. यहां ऑन स्पॉट पहुंच कर भी वैक्सीन ली जा सकती है. अब तक जिले के पीएचसी, निजी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों आदि में यह लगायी जाती रही है.
पटना. पटना जिले में आज से सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और हेल्थ सब सेंटरों पर भी कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी. यहां ऑन स्पॉट पहुंच कर भी वैक्सीन ली जा सकती है. अब तक जिले के पीएचसी, निजी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों आदि में यह लगायी जाती रही है.
वैक्सीन लगाने का दायरा अब बढ़ चुका है. ऐसे में वैक्सीन लगाने के इच्छुक लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई लोगों को दूर दराज स्थित अस्पताल में वैक्सीन के लिए जाना पड़ रहा है.
इसको देखते हुए अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और हेल्थ सब सेंटरों में वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है. ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इधर, पटना में मंगलवार को 2750 लोगों को पहला और 1228 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. जिले में मंगलवार को 413 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया.
भीड़ बढ़ी तो टीका लेने की 20 दिनों की वेटिंग
कोरोना टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों में भारी उत्साह है. वरिष्ठ नागरिक सुबह नौ बजे से ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं. तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत के साथ टीका लेने वाले बुजुर्गों की संख्या में एक सप्ताह में करीब पांच गुना वृद्धि हुई है.
बुजुर्गों की तुलना में 45 से 60 वर्ष के बीच के गंभीर रोगियों के टीकाकरण की संख्या बहुत कम है. पटना जिले में बीते एक सप्ताह के अंदर 10079 बुजुर्गों को कोरोना की वैक्सीन लगायी जा चुकी है. संख्या अधिक होने के कारण बुजुर्गों को इंतजार करते रहना पड़ता है. वर्तमान स्थिति में, अधिकांश केंद्रों पर पांच से सात दिन इंतजार किया जा रहा है.
वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में भी 15 से 20 दिन बाद की वेटिंग दी जा रही है. जिले में करीब 100 सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण केंद्रों में बुजुर्ग, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 45 से 59 वर्ष के बीमार समेत अन्य सरकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ टीकाकरण किया जा रहा है.
वैक्सीन को लेकर बुजुर्ग सबसे ज्यादा आत्मविश्वास दिखा रहे हैं. यही कारण है कि जब टीकाकरण केंद्र हर दिन सुबह 9 बजे खुलता है, तो सबसे बड़ी भीड़ देखने को मिलती है.
Posted by Ashish Jha