9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine in Bihar : वैक्सीनेशन में सबसे आगे इमामगंज, तो आमस रहा फिसड्डी, जानिये गया में कितना पहुंचा आंकड़ा

जिले के 28 केंद्रों पर 1490 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन दी गयी. बुधवार को 28 केंद्रों पर 3574 लोगों काे टीका दिया जाना तय था. इसमें 42 फीसदी लोग ही वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे.

गया. जिले के 28 केंद्रों पर 1490 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन दी गयी. बुधवार को 28 केंद्रों पर 3574 लोगों काे टीका दिया जाना तय था. इसमें 42 फीसदी लोग ही वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे.

आंकड़ा देखा जाये, तो इमामगंज में 100 तय लोगों में सभी को वैक्सीनेशन द गयी. वहीं, आमस में 106 में महज 12 लोग ही वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 16 जनवरी से तीन फरवरी तक 19927 लोगों को वैक्सीन दे दिया जाना था. लेकिन, इनमें 10518 लोगों को ही वैक्सीनेशन किया जा सका है.

पहले के तय लोगों में 9409 को वैक्सीन दिया जाना रह गया है. इधर, वैक्सीन लेकर बाहर निकले मगध मेडिकल के डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा दिये जा रहे वैक्सीन लेने में किसी को संकोच नहीं करना चाहिए. लोगों के बचाव के लिए ही वैक्सीन दिया जा रहा है. इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.

सरकार सबसे पहले सार्वजनिक जीवन में काम करनेवाले चिकित्सा विभाग से जुड़े लोगों को पहले वैक्सीन से सुरक्षित करने का फैसला लिया है. यह सौभाग्य है कि समाज के हर स्तर के लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को पहले वैक्सीन दिया गया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तौर से सुरक्षित व असरदार है.

27 स्वास्थ्यकर्मियों को दी गयी कोरोना वैक्सीन, टनकुप्पा. टनकुप्पा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 27 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गयी. सोमवार को 60 व मंगलवार को 66 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गयी थी.

चिकित्सा प्रभारी डॉ उमेश कुमार दिवाकर, चिकित्सा प्रबंधक मुमताजुल हसन ने बताया की टनकुप्पा प्रखंड में 400 लोगों का ऑनलाइन निबंधन किया गया है. इसमें से अबतक आधा से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वैक्सीन ले चुके है.

125 लोगों की कोरोना जांच की गयी

टनकुप्पा. पीएचसी टनकुप्पा में बुधवार को शिविर के माध्यम से 125 लोगों की कोरोना जांच की गयी. चिकित्सा प्रबंधक मुमताजुल ने बताया की सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें