Corona Vaccine in Bihar : टीकाकरण सूची से IGIMS में 1000 हेल्थ वर्करों के नाम गायब
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में करीब 1000 हेल्थ वर्करों के नाम टीकाकरण सूची से गायब हो गये हैं. इनमें डॉक्टर, ओटी असिस्टेंट, पैथोलॉजिस्ट व एक्सरे टेक्नीशियन आदि शामिल हैं.
पटना. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में करीब 1000 हेल्थ वर्करों के नाम टीकाकरण सूची से गायब हो गये हैं. इनमें डॉक्टर, ओटी असिस्टेंट, पैथोलॉजिस्ट व एक्सरे टेक्नीशियन आदि शामिल हैं.
आइजीआइएमएस प्रशासन ने राज्य स्वास्थ्य समिति व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मिलकर 13 फरवरी को मॉपअप राउंड में छूटे हेल्थ वर्करों का नाम सूची में शामिल करने की मांग की है, ताकि इनका टीकाकरण हो सके.
जानकारी के मुताबिक आइजीआइएमएस प्रशासन की ओर से 2700 से अधिक हेल्थ वर्करों के नाम स्वास्थ्य विभाग को भेजे गये थे. लेकिन, इनमें 1700 के ही नाम सूची में शामिल कर समिति की ओर से भेजे गये हैं.
संस्थान के मुताबिक जिनके नाम सूची में नहीं हैं, उनको इ-मेल जानकारी दे दी गयी है. आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि जिनके नाम सूची में हैं, उनके नाम को सूची में शामिल करने के लिए भेजी गयी है. अगर 13 फरवरी तक नाम नहीं आते हैं, तो कर्मी टीका से वंचित हो सकते हैं.
कोरोना टीकाकरण के तहत 5621 को दिया गया टीका
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को राज्य में कुल 5621 स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका दिया गया. रविवार होने के कारण राज्य में सिर्फ 161 वैक्सीन सेंटरों पर टीकाकरण किया गया. साथ ही राज्य में कोरोना टीका का पहला डोज लेनेवालों की कुल 380328 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है.
रविवार को जिन लोगों को टीकाकरण किया गया, उसमें 2241 स्वास्थ्य कर्मियों को जबकि 3380 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका दिया गया. रविवार को कुल 18130 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
Posted by Ashish Jha