पटना. जिले के आइजीआइएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी हड्डी अस्पताल, पीएमसीएच समेत अन्य प्राइवेट अस्पतालों में बुधवार सुबह वैक्सीनेशन की प्रक्रिया ठीक तरीके से शुरू हुई. मगर, थोड़ी ही देर के बाद कोविन वेबसाइट और एप हैंग होने लगा.
इससे रजिस्ट्रेशन करवा के आये लोगों को वेरिफिकेशन करने का काम ठप हो गया. नये लोगों के रजिस्ट्रेशन में भी दिक्कत आयी. इस वजह से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया देर तक प्रभावित हुई और लोगों को इंतजार करना पड़ा.
पटना जिले में बुधवार को कुल 1700 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी. इसमें 750 आम लोगों को वैक्सीन लगायी गयी, जबकि 50 प्रतिशत यानी 750 वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्कर, डॉक्टर, नर्स आदि स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा सेकेंड डोज लेने वाले कर्मियों को लगायी गयी है.
जिले में 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 13 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ, जबकि 10 केंद्रों पर बच्चों व गर्भवती माताओं का रूटीन टीका लगने से कोरोना का वैक्सीनेशन नहीं हुआ.
सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन अगर कोविन एप वेबसाइट पर नहीं हुआ तो उनको आधार कार्ड देख कर टीका लगाया जा सकता है. इसके लिए बुजुर्गों को अपना आधार कार्ड संबंधित सेंटर पर लेकर जाना है.
आधार कार्ड का फोटो सेंटर पर जमा किया जायेगा. इसके लिए सभी सेंटरों को फोटो कॉपी मशीन रखना अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से जिले के सभी पेंशनधारियों, वृद्धा आश्रम, रिटायर फौजी आदि बुजुर्गों को फोन कर टीका लगाने की अपील की जा रही है.
वैक्सीनेशन के नये चरण की शुरुआत होने के बाद बुजुर्गों के साथ-साथ कई फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मी भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए आ रहे हैं.
Posted by Ashish Jha