19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine in Bihar : बिहार में लक्ष्य का 50 प्रतिशत ही लगा टीका, सभी पीएचसी नहीं बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकेंद्र नहीं बनाया गया है. राज्य में सिर्फ तीन सौ वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये हैं.

पटना. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकेंद्र नहीं बनाया गया है. राज्य में सिर्फ तीन सौ वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये हैं.

टीकाकरण अभियान के पहले दिन के बाद वैक्सीन सेंटरों की संख्या भी सिमटने लगी. राज्य में 534 पीएचसी व सीएचसी सेंटर हैं. इनमें से सिर्फ 208 पर ही वैक्सीन सेंटर स्थापित किये गये हैं.

लक्ष्य के अनुरूप अब तक करीब 50 फीसदी ही उपलब्धि हासिल की जा सकी है. राज्य के हर कोविड सेंटर पर प्रति दिन में 100 लोगों को टीका दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.

कोविड पोर्टल पर चार लाख 67 हजार 684 लाभार्थी निबंधित हुए हैं. जिन 300 स्थानों पर टीकाकरण सेंटर बनाया गया है, उसमें नौ सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पांच प्राइवेट कॉलेज (किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, रोहतास एवं सहरसा), 21 सदर अस्पताल, 17 अनुमंडलीय अस्पताल, 208 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी एवं सीएचसी), एक नर्सिंग स्कूल (बक्सर), तीन रेफरल अस्पताल एवं शेष 36 प्राइवेट संस्थानों को शामिल किया गया है.

टीकाकरण के आंकड़े

दिन सेंटर लक्ष्य उपलब्धि

पहला 301 30000 18122

दूसरा 298 28791 14745

तीसरा 298 27987 14013

चौथा 296 28552 15592

पांचवां 272 23919 12351

छठा 261 23281 12075

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें