Corona Vaccine in Bihar : शुक्रवार तक पुलिसकर्मियों को और सोमवार से निगमकर्मियों को लगेगी वैक्सीन
जिले में स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अब जिले के फ्रंटलाइन कर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है. फ्रंटलाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन और सिविल सर्जन कार्यालय ने विस्तृत कार्ययोजना बनाकर काम शुरू कर दिया है.
पटना . जिले में स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अब जिले के फ्रंटलाइन कर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है. फ्रंटलाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन और सिविल सर्जन कार्यालय ने विस्तृत कार्ययोजना बनाकर काम शुरू कर दिया है.
ताजा सूचना के मुताबिक पटना जिले के पुलिसकर्मियों का वैक्सीनेशन बुधवार से शुरू हो जायेगा. तीन दिनों में यानी शुक्रवार तक जिले के सभी पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
बुधवार को पुलिसकर्मियों के वैक्सीनेशन के लिए गांधी मैदान के पास स्थित पुलिस अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जायेगा. एक साथ ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगायी जा सके, इसके लिए इस अस्पताल में तीन सेंटर बनाये जायेंगे.
आज पटना जिला मुख्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों को ही वैक्सीन लगेगी. जिले के दूरदराज स्थित थानों आैर विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को आज सूचना मिल सकती है. इसके बाद वे गुरुवार और शुक्रवार को आकर वैक्सीन लगवायेंगे.
निगम के कई कर्मियों का अब तक नाम नहीं मिला
सिविल सर्जन कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक नगर निगम के सफाईकर्मियों समेत फ्रंटलाइन में काम करने वाले कर्मियों को वैक्सीन सोमवार और मंगलवार को लगायी जायेगी. इसको लेकर भी तेजी से तैयारियां चल रही हैं. हालांकि सूचना के मुताबिक निगम के कई कर्मियों का नाम अब भी कोविन पोर्टल पर नहीं चढ़ा है.
कोशिश की जा रही है कि छूटे हुए सभी नाम अगले एक से दो दिनों में पोर्टल पर अपलोड कर दिये जाएं. इसके साथ ही पंचायती राज विभाग के कर्मियों और राजस्व कर्मियों को भी अगले कुछ दिनों में वैक्सीन लगायी जायेगी.
सभी फ्रंटलाइन कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य
सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने कहा कि जिले में पुलिसकर्मियों का वैक्सीनेशन बुधवार से लेकर शुक्रवार तक होगा. वहीं नगर निगम के कर्मियों को सोमवार और मंगलवार को वैक्सीन लगनी है. हमारा टारगेट अगले कुछ दिनों में सभी फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन लगा देना है.
Posted by Ashish Jha