बिहार में वैक्सीन पूरी तरह से नि:शुल्क पर देना होगा प्राइवेट अस्पतालों को सर्विस चार्ज
सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन पूरी तरह से नि:शुल्क लगायी जायेगी. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में 50 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा. बाकी टीका पूरी तरह से नि:शुल्क लगेगा.
पटना. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन पूरी तरह से नि:शुल्क लगायी जायेगी. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में 50 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा. बाकी टीका पूरी तरह से नि:शुल्क लगेगा.
सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी का कहना है कि सोमवार को कोविन ऐप का सर्वर पूरी तरह से नहीं खुला. ऐसे में पता नहीं चल पाया कि कितने लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है.
बुधवार से सब कुछ आराम से चलेगा. सोमवार को नये व पुराने वैक्सीनेशन सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों को निरीक्षण किया. सभी नये सेंटरों पर ट्रेनिंग दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अभी तक एक दिन में कम से कम 200 डोज देने का लक्ष्य रखा गया है.
वहीं, जिले के कुछ सरकारी व प्राइवेट अस्पताल जहां पहले से हेल्थकेयर वर्करों और फ्रंट लाइन वर्करों के लिए वैक्सीनेशन चल रहे थे.
वहां पर कुछ ज्यादा तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. लेकिन वैक्सीन का साइड इफैक्ट नहीं हो इसके लिए भी सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है.
Posted by Ashish Jha