13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine in Bihar : टीका के बाद भी करना होगा नियमों का पालन, दोनों डोज लेने बाद होगा एंटीबॉडी का विकास

कोविड-19 से स्थायी निजात के लिए वैक्सीन आ चुकी है और इस वैश्विक महामारी को जड़ से मिटाने के लिए लोग पूरी उत्साह के साथ वैक्सीन ले भी रहे हैं.

सीवान. कोविड-19 से स्थायी निजात के लिए वैक्सीन आ चुकी है और इस वैश्विक महामारी को जड़ से मिटाने के लिए लोग पूरी उत्साह के साथ वैक्सीन ले भी रहे हैं. लेकिन इसके साथ-साथ इस वैश्विक महामारी के संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए जारी गाइडलाइन के पालन को भी जारी रखना जरूरी है.

सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि वैक्सीन ले चुके व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि, अभी कोविड-19 का दौर खत्म नहीं हुआ. इसलिए, वैक्सीन लेने के बाद भी बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते रहें. ताकि खुद के साथ-साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे.

प्रभाव कम होने के कारण लोग यह सोचने लगे हैं कि कोविड-19 खत्म हो चुका है. आपकी यह सोच ना ही आपके लिए और ना ही आपके परिवार व समाज के लिए ठीक है.

लोग रहें सतर्क और सावधान

सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए वैक्सीन के साथ-साथ सावधान रहना भी जरूरी है. क्योंकि, लापरवाही के कारण देश के विभिन्न प्रदेशों की स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए, इससे बचाव एवं स्थायी निजात के लिए वैक्सीन तो जरूरी है ही. इसके साथ-साथ लोगों को बचाव से संबंधित जारी गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है, क्योंकि सतर्क और सावधान नहीं रहने पर बड़ी परेशानी होने की प्रबल संभावना बनी रहती है.

वायरस को जड़ से मिटाने के लिए पूरा डोज जरूरी

कोविड-19 को जड़ से मिटाने के लिए हर व्यक्ति को वैक्सीन की पूरी डोज लेना जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बिना दूसरा डोज वैक्सीन की पूरी डोज बेकार है. इसे सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी वैक्सीनेशन अभियान की गति को उछाल देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. ताकि इस वैश्विक महामारी को जड़ से मिटाया जा सके.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें