25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine in Bihar : वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत, सवा दो लाख फ्रंट लाइन वर्करों काे आज से टीका

राज्य में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जाना है. राज्य में कोरोना टीकाकरण के लिए अभी तक कुल छह लाख 74 हजार 713 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है.

पटना. राज्य में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जाना है. राज्य में कोरोना टीकाकरण के लिए अभी तक कुल छह लाख 74 हजार 713 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है. इसमें दो लाख 25 हजार फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं.

अभी तक तीन लाख 53 हजार 458 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. शनिवार को राज्य के 40950 लोगों को टीका दिया गया. इसके लिए कुल 89295 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. यह लक्ष्य के 47.5 प्रतिशत उपलब्धि है.

राज्य में अब तक 2.25 लाख फ्रंट लाइन वारियर्स ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया गया है. इनमें सबसे अधिक एक लाख 65 हजार की संख्या पुलिसकर्मियों की शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति को सात हजार राजस्व कर्मियों की, राज्य के विभिन्न नगर निकायों के रजिस्टर्ड कर्मियों की 30 हजार, सेना के जवानों का 21 हजार और अन्य विभागों के कर्मियों का 2500 रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा मिला है.

इधर, पहले चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की अवधि शुक्रवार को पूरी हो गयी. शनिवार से फ्रंटलाइन वर्करों को राज्य स्वास्थ्य समिति ने फ्रंटलाइन वर्कर के लिए हर जिले में दो-दो टीकाकरण केंद्र बनाया है.

सोमवार से इन केंद्रों की संख्या पंजीकरण के आधार पर बढ़ायी जायेगी. प्रत्येक केंद्र पर टीकाकरण के लिए पांच-पांच प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

पर्याप्त संख्या में वायल उपलब्ध

इधर वैक्सीनेशन की गाइडलाइन के अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति ने फ्रंटलाइन वर्करों के पंजीकरण के लिए रविवार तक समय सीमा निर्धारित कर दी है. राज्य में कोरोना टीकाकरण के लिए पर्याप्त संख्या में कोरोना वैक्सीन वायल उपलब्ध है. तीन किस्तों में राज्य को 10.63 लाख वैक्सीन की डोज मिली थी.

पहले चरण में 5,49,000 डोज कोविशील्ड की, दूसरे चरण में 40,000 डोज कोवैक्सीन की और तीसरे चरण में 4,75000 डोज कोविशील्ड की उपलब्ध हुई है. राज्य में फिलहाल वैक्सीन की 7,10,540 डोज उपलब्ध है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें