Corona Vaccine in Bihar : पटना जिले में उम्मीद से बेहद कम रहा आंकड़ा, केवल 20 पुलिसकर्मियों को लगा टीका
फ्रंट लाइन वर्करों के वैक्सीनेशन के तीसरे दिन बुधवार को जिले में 677 को वैक्सीन लगायी गयी. इसके साथ ही अब तक 1618 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है.
पटना. जिले में फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन चल रहा है. इससे पूर्व स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन हो रहा था. मंगलवार तक जिले के 38,296 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जा चुकी थी.
वहीं फ्रंट लाइन वर्करों के वैक्सीनेशन के तीसरे दिन बुधवार को जिले में 677 को वैक्सीन लगायी गयी. इसके साथ ही अब तक 1618 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है.
बुधवार को पुलिसकर्मियों को प्रमुखता से वैक्सीन लगायी जानी थी, लेकिन उम्मीद से बेहद कम पुलिसकर्मी वैक्सीन के लिए आये. पुलिसकर्मियों का वैक्सीनेशन गांधी मैदान स्थित पुलिस अस्पताल में किया गया.
यहां तकनीकी कारणों से दोपहर एक बजे के बाद वैक्सीनेशन शुरू हुआ. यहां मात्र 20 पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगायी जा सकी. जिले में बुधवार को कुल 16 सेंटरों पर फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन हुआ.
आज सरदार पटेल भवन में होगा वैक्सीनेशन
फ्रंट लाइन वर्करों के वैक्सीनेशन के चौथे दिन गुरुवार को सरदार पटेल भवन में पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी. उम्मीद है कि बड़ी संख्या में उन्हें वैक्सीन लगायी जायेगी. पुलिसकर्मियों की सुविधा को देखते हुए ही सरदार पटेल भवन में वैक्सीनेशन होगा.
86 हजार पुलिस कर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका
राज्य के 86 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को कोरोना टीका लगाने की शुरुआत की गयी है. अगले दो दिनों में उन्हें कोरोना का टीका दिया जायेगा. इसके तहत सिपाही से लेकर डीजीपी तक के अधिकारियों को टीका दिया जायेगा.
होमगार्ड के एक्टिव जवानों को भी कोरोना का टीका लगेगा. पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर विभागीय पत्र भी जारी किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुल 86,283 पुलिसकर्मियों का रजिस्ट्रेशन कोविड वैक्सीन के लिए हुआ है.
इधर, कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान दो दिनों से कोवैक्सीन का टीका नहीं दिया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य भर में कुल 13602 लोगों को कोविशिल्ड का डोज ही दिया गया. इसमें 1691 स्वास्थ्यकर्मी और 11911 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक चार लाख 29 हजार 760 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है.
Posted by Ashish Jha