Corona Vaccine in Bihar : इंतजार खत्म, बिहार में इसी माह शुरू होगा आम लोगों का टीकाकरण, जानिये कब आयेगा आपका नंबर
अब सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के फ्रंट लाइन वर्करों को 14 फरवरी तक वैक्सीन लगा देने का टारगेट रखा गया है.
साकिब, पटना . पटना में कोरोना को रोकने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन चल रहा है. जिले में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था. इसके पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया और यह अब अपने अंतिम चरण में है.
इस बीच शनिवार से फ्रंट लाइन कर्मियों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. अब सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के फ्रंट लाइन वर्करों को 14 फरवरी तक वैक्सीन लगा देने का टारगेट रखा गया है.
करीब 74 हजार फ्रंट लाइन वर्करों का रजिस्ट्रेशन अब तक कोविन पोर्टल पर हो चुका है. इनकी संख्या स्वास्थ्यकर्मियों की अपेक्षा अधिक है. ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान जिले में शुरू किया जायेगा.
वहीं, जिले में फ्रंट लाइन वर्करों के वैक्सीनेशन के बाद आम लोगों को वैक्सीन लगायी जायेगी. हालांकि अभी पहले 50 वर्ष की उम्र से ज्यादा के लोगों और जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें वैक्सीन लगनी है.
35 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को लग चुकी है वैक्सीन
जिले में करीब 46 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था. इनमें से 35 हजार से ज्यादा को वैक्सीन लगायी जा चुकी है.
लगभग सभी को वैक्सीन लगाने का मौका दिया जा चुका है. जो छूट गये हैं उनमें से ज्यादातर वैक्सीन लेने के लिए आये ही नहीं थे. ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जाये, इसके लिए उनके वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पांच फरवरी से बढ़ाकर नौ फरवरी तक कर दिया गया है.
आज से गॉर्डिनर रोड व एसजीजीएस अस्पताल में भी टीका
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसमें पुलिस कर्मी, नगर-निगम व सफाई कर्मचारी आदि को शामिल किया गया है.
सोमवार से अब शहर के गार्डिनर रोड अस्पताल व पटना सिटी स्थित श्रीगुरु गोविंद सिंह (एसजीजीएस) अस्पताल में फ्रंट वर्करों को टीका लगाया जायेगा. इनको सिविल सर्जन की ओर से निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
Posted by Ashish Jha