Corona Vaccine in Bihar : फ्रंटलाइन कर्मियों के लिए उनके कार्यालय में बनेंगे vaccination centers, विभागीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लगेगा टीका
जिले में फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. जिले में सोमवार को सात केंद्रों पर उन्हें वैक्सीन लगायी गयी है. जल्द ही उनके वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ायी जायेगी.
पटना. जिले में फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. जिले में सोमवार को सात केंद्रों पर उन्हें वैक्सीन लगायी गयी है. जल्द ही उनके वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ायी जायेगी. इसको लेकर सिविल सर्जन कार्यालय तेजी से तैयारी कर रहा है.
यहां से मिली सूचना के मुताबिक अब इसके लिए उनके विभागीय स्वास्थ्य केंद्रों या उनके कार्यालय क्षेत्र में ही वैक्सीनेशन का सेंटर बनाया जा सकता है. इसका उद्देश्य है कि जल्द-से-जल्द फ्रंटलाइन कर्मियों का वैक्सीनेशन पूरा हो. साथ ही उन्हें आने-जाने में परेशानी नहीं हो.
जिले में अब तक करीब 74 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन कर्मियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. सिविल सर्जन कार्यालय को इन्हें 14 फरवरी तक वैक्सीन लगाने का टारगेट मिला है. स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन नौ फरवरी तक विभिन्न अस्पतालों में बनाये सेंटरों पर किया जायेगा.
सिविल सर्जन कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक इस तिथि के बाद जरूरत पड़ी तो यहां भी फ्रंटलाइन कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा. इतना ही नहीं, जिले के विभिन्न पीएचसी पर दो-दो सेंटर बना कर वैक्सीनेशन करने की तैयारी चल रही है.
पुलिसकर्मियों से लेकर सफाईकर्मियों तक को लगनी है वैक्सीन
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन लगायी जा रही है. फ्रंटलाइन कर्मियों में जिले के पुलिसकर्मी, सेना के जवान, एनडीआरएफ के जवान, नगर निगम के सफाईकर्मी, जिला प्रशासन के अधीन आने वाले राजस्वकर्मी, पंचायतों के कर्मचारी आदि शामिल हैं. इनका रजिस्ट्रेशन अब भी कोविन पोर्टल के माध्यम से चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इनकी संख्या आने वाले दिनों में बढ़ेगी.
पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने कहा कि फ्रंटलाइन कर्मियों को 14 फरवरी तक वैक्सीन लगाने का टारगेट हमने रखा गया है. तेजी से इनका वैक्सीनेशन किया जायेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन कर्मियों को उनके कार्यालय क्षेत्र में बने स्वास्थ्य केंद्रों पर ही सेंटर बना कर वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है.
Posted by Ashish Jha