Corona Vaccine in Bihar : पटना जिले में बढ़ाये गये वैक्सीनेशन सेंटर, लक्ष्य का 41 फीसदी ही हुआ कोरोना टीकाकरण

वैक्सीन के लिए 92865 लोगों को टीका की पहली डोज देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. राज्य में कुल 689 वैक्सीन सेंटरों पर 37572 लोगों को ही टीका दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2021 1:18 PM

पटना. सोमवार को निर्धारित लक्ष्य का 40.5 फीसदी उपलब्धि हासिल की गयी. वैक्सीन के लिए 92865 लोगों को टीका की पहली डोज देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. राज्य में कुल 689 वैक्सीन सेंटरों पर 37572 लोगों को ही टीका दिया गया.

फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन का डोज देने के लिए तेज हुईं तैयारियां

जिले में इसी माह से फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन दी जायेगी. ऐसे में इसको लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. अभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जा रहा है. उम्मीद है कि छह फरवरी तक स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण पूरा हो जायेगा. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो जायेगा.

इसकी तैयारियों को लेकर पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को विभिन्न पदाधिकारियों के साथ कोविड टीकाकरण को लेकर बनी जिला टास्क फोर्स की बैठक की और इसमें जरूरी निर्देश दिये.

बैठक में डीएम ने प्रखंड एवं अंचल से अपने-अपने कर्मियों का डाटा तैयार कर दो दिनों के भीतर भेजने का निर्देश दिया है ताकि उनका रजिस्ट्रेशन किया जा सके. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को नियमित एवं ठेके पर काम कर रहे कर्मियों की सूची तैयार कर भेजने का आदेश दिया है.

पटना में कई सेंटरों पर लगा कोरोना का टीका

कोरोना के खत्मे की लड़ाई तेज हो रही है. पटना जिले में वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ा दिये गये हैं. सोमवार को शहर के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल के साथ-साथ महावीर आरोग्य अस्पताल में भी वैक्सीन लगायी गयी.

यहां वैक्सीनेशन सेंटरों पर डॉक्टर समेत सूची में शामिल स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया. पीएमसीएच में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ जूनियर डॉक्टरों ने भी कोरोना की वैक्सीन ली. महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल और महावीर कैंसर संस्थान में कोविड टीकाकरण शुरू हुआ.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version