Corona Vaccine : मंगल पांडेय का वादा, मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर सरकार सक्रिय, प्रखंड स्तर तक टीम का हो रहा गठन
राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधार को लेकर उन्होंने एनएफएचएस - 5 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में नवजात शिशु की मृत्यु दर में कमी आयी है. परिवार नियोजन के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
पटना. स्वास्थ्य मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री सह कला – संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने बताया राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर बेहतर हो रही हैं.
मुफ्त कोरोना टीका के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. मुफ्त कोरोना टीकाकरण को लेकर बुधवार को समीक्षा की गयी.
इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के निर्णयों के आलोक में तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रखंड स्तर पर टीम के गठन का कार्य शुरू कर दिया गया है.
राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधार को लेकर उन्होंने एनएफएचएस – 5 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में नवजात शिशु की मृत्यु दर में कमी आयी है. परिवार नियोजन के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसके भी सुखद परिणाम सामने आये हैं. जागरूकता अभियान का ही परिणाम है कि परिवार नियोजन के लिए महिलाएं जागरूक हुई हैं.
पांच साल पहले 24.1 प्रतिशत महिलाएं परिवार नियोजन के तरीके अपनाती थीं, वहीं अब 55.8 प्रतिशत महिलाएं परिवार नियोजन कर रही हैं.
वर्तमान में 44.4 फीसदी महिलाएं परिवार नियोजन के आधुनिक तरीके अपना रही हैं, जबकि पांच साल पहले सिर्फ 23.3 प्रतिशत महिलाएं ही परिवार नियोजन के आधुनिक तरीके अपनाती थीं.
उन्होंने बताया कि नवजात शिशु के मृत्यु दर में कमी आने की एक वजह यह भी है कि महिलाएं प्रसव को लेकर भी जागरूक हुई हैं.
वर्तमान में 76.2% महिलाएं संस्थागत प्रसव करवाती हैं जबकि पांच साल पहले 63.8 प्रतिशत महिलाएं ही संस्थागत प्रसव कराती थीं.
Posted by Ashish Jha