Corona vaccine: बिहार के सीएम ने अपने जन्मदिन पर लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सिन लेने वाले पहला मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार
Corona vaccine: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन पर पटना में कोरोना का टीका लगवाया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी कोरोना का टीका लगवाया है.
Corona vaccine: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन पर पटना में कोरोना का टीका लगवाया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी कोरोना का टीका लगवाया है.
उन्होंने अपने जन्मदिन पर पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में आज कोरोना का टीका लेकर नई मिसाल पेश की है. सीएम नीतीश सोमवार दोपहर एक बजे अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के बाद सभी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद सीएम ने कोविड 19 का टीका लगवाए. कोविड का शॉट लेने के बाद मुख्यमंत्री ऑब्जर्वेशन में है.
CM नीतीश कुमार को टीका लगाने के साथ ही राज्य में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का शुभारंभ हो गया है. वहीं, नीतीश कुमार के साथ मंत्रियों ने IGIMS पहुंच कर टीका लिया है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में तीसरे चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसमें बीमार और गंभीर रूप से बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद सामान्य लोगों का नंबर आएगा.
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू
बिहार में फिलहाल 50 निजी अस्पतालों का चयन किया गया है, जिसमें कोरोना का टीका लगाया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के लगभग 800 अस्पतालों में कोविड 19 के टीके दिए जाएंगे. तीन मार्च से सभी पीएचसी में जहां टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी.
वहीं अगले सात दिनों में सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लोग टीकाकरण का लाभ ले सकेंगे. इसकी तैयारी की जा रही है. टीकाकरण की शुरुआत से पहले सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मंत्री के साथ बैठक कर निर्णय लिए है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आईजीआईएमएस में टीकाकरण को लेकर तैयारी पूरी है. अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल के अनुसार टीकाकरण कक्ष से लेकर ऑब्जर्वेशन रूम को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही टीकाकरण के दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha