24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुबह से श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जायेगा पटना के महावीर मंदि‍र, ऑनलाइन दर्शन की मिलेगी सुविधा

महावीर मंदि‍र न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि जिन भक्तों ने उक्त अवधि के लिए रुद्राभिषेक समेत अन्य कर्मकांडों की बुकिंग करायी है वे जमा की गयी राशि वापस ले सकते हैं. भक्त चाहें तो अपनी बुकिंग को मंदि‍र खुलने पर उपयोग में ला सकते हैं.

बिहार के पटना स्टेशन के बाहर स्थित हनुमान जी के दो विग्रहों वाला प्रसिद्ध महावीर मंदि‍र श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार की सुबह से बंद रहेगा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण 21 जनवरी तक धार्मिक स्थलों को बंद करने के राज्य सरकार के निर्णय का महावीर मंदि‍र प्रबंधन पूर्ण रूप से पालन करेगा. उक्त अवधि में मंदि‍र के पुजारी निर्धारित समय अनुसार आरती, भोग इत्यादि संपन्न करेंगे.

कर्मकांडों पर रहेगी रोक

महावीर मंदि‍र न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि जिन भक्तों ने उक्त अवधि के लिए रुद्राभिषेक समेत अन्य कर्मकांडों की बुकिंग करायी है वे जमा की गयी राशि वापस ले सकते हैं. भक्त चाहें तो अपनी बुकिंग को मंदि‍र खुलने पर उपयोग में ला सकते हैं. यानी जो पैसे वापस नहीं लेना चाहते हैं वैसे भक्त मंदि‍र खुलने पर कर्मकांड करा सकते हैं.

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि जियो टीवी पर महावीर मंदि‍र का सीधा प्रसारण सुबह पट खुलने से रात्रि पट बंद होने तक किया जाता है, जो भक्त मंदि‍र बंद रहने के कारण हनुमान जी का दर्शन करना चाहते हैं, वे जियो टीवी पर लाइव दर्शन कर सकते हैं.

Also Read: कोरोना की तीसरी लहर में बिहार के सबसे अधिक युवा चपेट में, घूमने-टहलने से अधिक संख्या में हो रहे पॉजिटिव
खुले रहेंगे नैवेद्यम काउंटर

कुणाल ने बताया कि भक्तों को नैवेद्यम मिलता रहेगा. महावीर मंदि‍र के प्रवेश द्वार और निकास द्वार के समीप स्थित नैवेद्यम काउंटर शाम आठ बजे तक खुले रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें