18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गांवों में कोरोना की जानकारी लेंगे मुखिया और वार्ड सदस्य, ग्राम स्तर पर बनेगी कमेटी

कोरोना से बचाव के लिए गांव के स्तर पर कमेटी का निर्माण भी होगा. इसमे पांच महिलाओं और 10 पुरुषों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है, ताकि इन महिलाओं के माध्यम से घरों में रहने वाली महिलाओं को इस बीमारी के संबंध में जानकारी दी जायेगी.

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हर व्यक्ति इस संक्रमण से बचे, इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वही, स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारी को दिशा निर्देश भेजा है कि वह जनप्रतिनिधियों से सहयोग ले और राज्य भर में कोरोना संक्रमण संबंध में जमीनी स्तर पर काम करे. ऐसे में अब मुखिया और वार्ड सदस्य भी अपने वोटरों को रैडम फोन कर इस संबंध में जानकारी लेगे. अगर कही कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है और उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत है, तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने में भी मदद किया जायेगा.

गांव स्तर पर बनेगी कमेटी

कोरोना से बचाव के लिए गांव के स्तर पर कमेटी का निर्माण भी होगा. इसमे पांच महिलाओं और 10 पुरुषों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है, ताकि इन महिलाओं के माध्यम से घरों में रहने वाली महिलाओं को इस बीमारी के संबंध में जानकारी दी जायेगी. वही, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बीमारी से अपने परिवार को बचा सके. इस संबंध मे महिलाओं को ट्रड भी किया जायेगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में तेज होगा जागरुकता अभियान

शहरी इलाको में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को अधिक जागरुकता है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में ऐसा नहीं है.सर्दी ,खांसी, बुखार आदि होने पर लोग जांच नहीं करा रहे है. लोग स्थानीय चिकित्सकों की सहायता से भी इलाज कराने में सक्षम नहीं है .

Also Read: बिहार में अब धीमी होने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, राज्य में मिले 6325 नये पॉजिटिव, पटना में 2305 केस

इस लापरवाही को देखते हुए जनपतिनिधियों की सहायता से सभी पीड़ित परिवारों को अस्पताल तक पहुंचाया जायेगा. सभी जिलों के जिलाधिकारी कार्यालय से मुखिया को फोन किया जा रहा है, ताकि जिला प्रशासन के लोग मुखिया से बात करें व गांव के पंचायत स्तर पर ब्योरा तैयार कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें