बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के आठ नये संक्रमित पाये गये है. इसमे पटना जिले में छह, नालंदा जिले में एक और किशनगंज जिले में एक नया संक्रमित शामिल है. कोरोना के जो नये मरीज मिले है उनमे पटना एम्स के एक जूनियर डॉक्टर और राज्य स्वास्थ्य समिति के दो अधिकारी भी शामिल है. राज्य में कोरोना के एक्टिव संकमितों की संख्या बढ़ कर अब 62 हो गयी है. संक्रमण को लेकर राज्य भर में कुल एक लाख 70 हजार 202 सैंपलों की जांच की गयी.
अब राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत है. इधर राज्य में शनिवार को पांच लाख 14 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. वहीं पटना एम्स में एक जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. फिलहाल होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. यहां ब्रिजेद्र पसाद व शांति देवी कुल दो मरीज कोविड वार्ड में भर्ती है. इसके अलावा पटना जिले में कुल छह कोरोना के मरीज मिले है. सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.
पांच मोबाइल टीमें सैंपल लेकर करेंगी जांच
पटना में पांच मोबाइल टीम को भी सक्रिय बनाया गया है, जो सैंपल लेकर टेस्टिग करेगी. कोविड मानक के तहत मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चत कराने के लिए पांच धावा दल का गठन करने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में माइकिंग करने तथा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. सिटी बसों में भी मास्क के प्रयोग का अनुपालन सुनिश्चत कराने का निर्देश डीएम ने दिया है.
इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को सिटी बस मालिक के साथ बैठक करने तथा अनुपालन कराने का निर्दश दिया है. बैठक में उपविकास आयुक्त रिचि पांडे, अपर समाहर्ताविधि व्यवस्था केके सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ताजनरल विनायक मिशरा, सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्म से जुड़े थे.
Also Read: Bihar News: पटना सहित आठ जिलों में इस सप्ताह से होगा बालू खनन, अब कम रेट पर मिलेगा लाल बालू
Posted by: Radheshyam Kushwaha