Corona virus: 18 दिनों की बंदी से पटना में होगा छह करोड़ से अधिक का नुकसान
सिनेमा हॉल, म्यूजियम, विज्ञान केंद्र और तारामंडल को बंद कर दिया गया है. साथ ही जू, इको पार्क समेत राजधानी के सभी बड़े पार्कों में आने जाने पर रोक लगा दी गई है
पटना: बिहार सरकार ने (Corona virus) कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को रोकने के लिए शनिवार से सिनेमा हॉल, म्यूजियम, विज्ञान केंद्र और तारामंडल को बंद कर दिया. साथ ही जू, इको पार्क समेत राजधानी के सभी बड़े पार्कों में आने जाने पर रोक लगा दी. बापू सभागार, ज्ञान भवन और एसकेएम जैसे बड़े सभाभवन जहां एक साथ हजार से पांच हजार लोग तक एकत्र हो सकते हैं, बुकिंग पूरी तरह बंद हो चुकी है. कोरोना की भयावहता को देखते हुए इस कदम को जरूरी बताया जा रहा है, लेकिन इससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति होगी. हर दिन उसे 34.77 लाख के औसत नुकसान की दर से अगले 18 दिनों में केवल पटना शहर में 6.26 करोड़ का नुकसान होगा.
सिनेमा हॉल को होगा 3.76 करोड़ का नुकसान
सिनेमा हॉल स्क्रीन सीट टिकट दर शो कारोबार (लाख रुपये)
सिनेपोलिस 4 1000 250 5 12.50
रीजेंट 1 400 180 5 3.60
एलिफिंस्टन 1 220 220 5 2.42
वीणा 1 400 120 5 2.40
प्रतिदिन का कुल कारोबार 20.92
म्यूजियम को होगा 13.5 लाख का नुकसान
म्यूजियम विजिटर्स टिकट दर राजस्व (हजार रूपये)
बिहार म्यूजियम 700 100 70
पटना म्यूजियम 1000 2-500 5
प्रतिदिन का कुल नुकसान 75
पटना जू को होगा 44.64 लाख का नुकसान
दैनिक विजिटर्स 8 हजार
टिकट दर 20 से 30 रुपये
दैनिक औसत आमदनी 2.48 लाख
इको पार्क को 18 लाख का नुकसान
विजिटर्स 3 से 7 हजार
टिकट मूल्य 20 रुपये
दैनिक औसत आमदनी 1 लाख
अन्य पार्कों को 1.44 लाख का नुकसान
विजिटर्स एक हजार
टिकट 10-5रूपये
औसत दैनिक आमदनी 8 हजार
सभागार बुक नहीं होने से 1.60 करोड़ का नुकसान
बापू सभागार का एक दिन का किराया 3.10 लाख
ज्ञानभवन 2.5 लाख
ज्ञानभवन ऑडिटोरियम 1.75 लाख
एसकेएम 1.5 लाख
पटना म्यूजियम ऑडिटोरियम 0.10 लाख
प्रतिदिन का नुकसान 8.95 लाख
तारामंडल को 5.40 लाख का नुकसान
सीट 261
टिकट 50
शो की संख्या पांच
प्रतिदिन की आमदनी 30 हजार
श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र को 6.3 लाख का नुकसान
विजिटर्स 700 से 1200
टिकट 15 से 30 रुपये
औसत दैनिक आमदनी 35 हजार