पटना में इंग्लैंड और अफ्रीका से आये तीन लोग पाये गये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में मिले 17 नये संक्रमित मरीज
Bihar News: सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि विदेश से आये तीनों मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आइजीआइएमएस में भेजे गये हैं. पटना में अब तक विदेश से आये 20 से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
नये वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे से बीच पटना जिले में बुधवार को कोरोना 11 नये मरीज मिले. इनमें दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी से सुल्तानगंज इलाके में आये दो मरीज व इंग्लैंड से किदवईपुरी कॉलोनी में आये एक मरीज शामिल हैं. इसके अलावा पालीगंज के रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
इनमें दो व पांच साल की दो बहनें व एक 36 साल का पुरुष शामिल है. वहीं, पांच मरीज शास्त्रीनगर, कंकड़बाग, पंडारक आदि इलाके के हैं. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि विदेश से आये तीनों मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आइजीआइएमएस में भेजे गये हैं. जिले में अब तक विदेश से आये 20 से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
राज्य में मिले 17 नये संक्रमित, टीकाकरण 9.5 करोड़ के पार
बिहार में पिछले 24 घंटे में 17 नये संक्रमित पाये गये हैं. पटना में सर्वाधिक 11 के अलावा रोहतास व समस्तीपुर में दो-दो और वैशाली जिले में एक संक्रमित पाया गया है. इस दौरान 1.75 लाख से अधिक सैंपलों की जांच हुई. एक्टिव मरीज बढ़कर 86 हो गये हैं. वहीं, बुधवार को राज्य में 8.5 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया. इसके साथ ही राज्य में कोरोना टीकाकरण साढ़े नौ करोड़ के पार पहुंच गया है.
Also Read: Corona Virus: पटना के एक निजी स्कूल में दो छात्र पाए गये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में मिले पांच नये संक्रमित मरीज
टाटा मेडिकल ने बनाया तेजी से जांच करने वाला किट
ओमिक्रोन के खतरे के बीच ‘टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स’ (टाटा एमडी) ने भारत में जांच क्षमता को बढ़ाने को लेकर तेजी से जांच करने वाला किट ‘टाटा एमडी चेक एक्सप्रेस’ विकसित किया है. यह ऐसा किट है जिसका प्रसंस्करण समय एक घंटा है और यह प्रति मशीन प्रति बैच 30 नमूनों की जांच कर सकता है.
बिल गेट्स का सुझाव, बिना वजह यात्राओं से बचें
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने ओमिक्रोन को लेकर लोगों को आगाह किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि जैसे ही लग रहा था कि जीवन सामान्य होने वाला है, वैसे ही हम वैश्विक महामारी के बुरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं. लगता है ओमिक्रोन हम सबको प्रभावित करेगा. मेरे दोस्तों और मैंने अपनी छुट्टियों की ज्यादातर योजनाएं रद्द कर दी हैं. ऐसे में हमें बिना वजह यात्राओं से बचना चाहिए़