Corona Virus: राज्य में कोरोना के नये छह मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 80 के पार

Corona Virus पटना जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार को पटना जिले में 24 घंटे के अंदर चार नये मरीज कोविड पॉजिटिव पाये गये. इसमें दो बोरिंग रोड, एक पुनाईचक और एक कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2021 8:08 AM

पटना. स्वास्थ्य विभाग की रविवार की रिपोर्ट में राज्य में कोरोना के नये छह मरीज मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 85 हो गयी है. सबसे अधिक चार नये मरीज पटना जिला में पाये गये हैं. इसके साथ ही वैशाली और सिवान जिले में एक-एक नये मरीज पाये गये हैं. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल एक लाख 67 हजार 405 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल सात लाख 14 हजार 192 मरीज ठीक हुये हैं. राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी 98.32 फीसदी है.

पटना जिले में मिले चार नये कोरोना के मरीज, दो एम्स में भर्ती

पटना जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार को पटना जिले में 24 घंटे के अंदर चार नये मरीज कोविड पॉजिटिव पाये गये. इसमें दो बोरिंग रोड, एक पुनाईचक और एक कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी का रहने वाला है. इन चार मरीजों में दो के हालत ठीक हैं, जबकि दो मरीजों को पटना एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कोविड वार्ड में इलाज चल रहा है.

इनमें एक मरीज की उम्र 47 व दूसरे की उम्र 63 साल है. सांस लेने में तकलीफ व बुखार होने के बाद परिजनों ने भर्ती कराया है. खास बात तो यह है कि भर्ती होने वाले दोनों मरीज कोरोना की दोनों वैक्सीन ले चुके हैं. वहीं जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि कोरोना के जितने मरीज पॉजिटिव हो रहे हैं उतने ही मरीज ठीक भी हो रहे हैं. चारों मरीजों की हिस्ट्री ली जा रही है.

Also Read: Bihar Weather Alert: पटना में सर्द पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, 6 डिग्री तक गिरा पारा, गया में सबसे अधिक ठंड

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version