Loading election data...

Corona Virus: बिहार के छह जिलों में मिले छह नये कोरोना पॉजिटिव, टीम खोजती रही, संक्रमित युवक निकल गया धनबाद

Corona Virus स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सर्विलांस टीम जब बोरिंग रोड स्थित होटल में पहुंची तो युवक चेकआउट करके निकल गया था. युवक ने फोन कर बताया कि वह धनबाद के रास्ते में है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2021 7:05 AM

Corona Virus: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान छह जिलों में छह नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. हर जिले में एक-एक नये संक्रमित शामिल हैं. जिन जिलों में नये संक्रमित पाये गये हैं उनमें गया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और रोहतास जिले शामिल हैं. संक्रमण को लेकर राज्य में एक लाख 76 हजार 572 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना के 81 एक्टिव संक्रमित रह गये हैं जबकि कोरोना का रिकवरी रेट 98.32 प्रतिशत बना हुआ है. इधर टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में कुल नौ लाख 17 हजार लोगों को टीका दिया गया.

टीम खोजती रही, संक्रमित युवक निकल गया धनबाद

पटना. धनबाद से पटना व्यापार के सिलसिले में आये 35 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव ने स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम को चकमा दे दिया. शहर के बोरिंग रोड स्थित एक होटल में ठहरे युवक की फोकस सैंपलिंग की गयी थी. उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आइजीआइएमएस भी भेज दिया गया. जब युवक की खोजबीन की गयी और उससे फोन से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह सड़क मार्ग से धनबाद निकल गया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सर्विलांस टीम जब बोरिंग रोड स्थित होटल में पहुंची तो युवक चेकआउट करके निकल गया था. युवक ने फोन कर बताया कि वह धनबाद के रास्ते में है. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि युवक को कोरोना संबंधित कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन जांच पॉजिटिव है. उसने टीम को बताया कि वह घर जाकर होम क्वारेंटिन में रहेगा. इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम धनबाद जिले के हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सूचना दे दी है.

Posted By: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version