बिहार में 40 ओमिक्रोन समेत 4551 मिले नये कोरोना संक्रमित, राज्य में संक्रमण दर घट कर हुई 2.96 प्रतिशत

बिहार में ओमिक्रोन संक्रमिल 40 लोग मिले है. ओमिक्रॉन संक्रमितों में आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास, प्रिंसिपल डॉ रंजीत गुहा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 7:45 AM

पटना. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 4551 नये संक्रमित पाये गये, जबकि 3786 मरीज स्वस्थ हुए. इस तरह दो दिनों की गिरावट के बाद एक्टिव केस फिर बढ़ कर 33,883 हो गये हैं. हालांकि, राहत की बात है कि संक्रमण दर लगातार तीसरे दिन घट कर 2.96% हो गयी. रिकवरी रेट 94.21% है. पिछले 24 घंटे में एक लाख 54 हजार 10 सैंपलों की जांच की गयी. सबसे अधिक पटना जिले में 1218 नये संक्रमित पाये गये. हालांकि, पटना में संक्रमण दर घट कर अब 13.57% हो गयी है.

संक्रमण दर के मामले में अब समस्तीपुर पहले नंबर पर पहुंच गया है. वहां संक्रमण दर बढ़ कर 15.53% हो गयी है. पटना के बाद समस्तीपुर में 399, मुजफ्फरपुर में 217,बेगूसराय व पूर्णिया में 192- 192, दरभंगा में 157, सारण में 136, मुंगेर में 133, भागलपुर में 132, वैशाली में 123, कटिहार व नालंदा में 107-107 और मधेपुरा में 101 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा मधुबनी में 95, पश्चिम चंपारण में 86, बांका में 75, सीतामढ़ी में 67, पूर्वी चंपारण में 66, अररिया में 64, जमुई में 62, सहरसा में 61, किशनगंज में 59, बक्सर में 56, रोहतास में 55, कैमूर में 54, भोजपुर में 50, खगड़िया व अरवल में 49-49, सीवान में 47, गया में 44, सुपौल में 42, गोपालगंज में 38, लखीसराय में 36, औरंगाबाद व जहानाबाद में 32-32, शिवहर में 28, नवादा में 27 और शेखपुरा में आठ नये पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के 55 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये.

ओमिक्रोन संक्रमितों में IGIMS के डायरेक्टर और प्रिंसिपल भी शाम

ओमिक्रॉन संक्रमितों में आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास, प्रिंसिपल डॉ रंजीत गुहा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि निदेशक, प्रिंसिपल सहित 90% ओमिक्रॉन संक्रमित स्वस्थ होकर अपने-अपने काम पर लौट गये हैं. एक से लेकर आठ जनवरी के बीच संबंधित 40 कोरोना पॉजिटिव लोगों के सैंपल आइजीआइएमएस में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गये थे. इनमें 16 साल से लेकर अधिकतम 70 साल तक के बुजुर्ग के सैंपल शामिल हैं.

40 में 22 पटना के, पांच मुजफ्फरपुर व तीन गया के

आइजीआइएमएस की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रॉन के 40 मरीजों में सबसे अधिक 22 पटना जिले के हैं. इनमें सात डॉक्टर हैं, जिनमें आइजीआइएमएस के पांच और भागलपुर व एक कैमूर के एक-एक डॉक्टर हैं. वहीं बाकी मरीजों में मुजफ्फरपुर के पांच, गया के तीन, जमुई, मुंगेर व खगड़िया के दो-दो और सीतामढ़ी, कैमूर, भागलपुर व समस्तीपुर के एक-एक संक्रमित हैं.

Next Article

Exit mobile version