Corona Virus Update: पटना में 221 समेत राज्य भर में मिले 1654 कोरोना पॉजिटिव, चार लोगों की माैत
24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित होनेवाले 2976 लोग स्वस्थ हो गये. राज्य में वर्तमान में कोरोना के 8993 एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.42 प्रतिशत हो गयी है.
पटना. राज्य में पिछले दिनों की तुलना में शुक्रवार को नये संक्रमितों की संख्या में 632 की वृद्धि दर्ज की गयी. हालांकि इस दौरान राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार को राज्य में 1654 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. जबकि एक दिन पूर्व संक्रमितों की संख्या 1034 रह गयी थी. दूसरी ओर पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 1.09 प्रतिशत हो गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित होनेवाले 2976 लोग स्वस्थ हो गये. राज्य में वर्तमान में कोरोना के 8993 एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.42 प्रतिशत हो गयी है. संक्रमण को लेकर राज्य में एक लाख 52 हजार 84 सैंपलों की जांच की गयी.
राज्य भर में मिले 1654 कोरोना पॉजिटिव
जहानाबाद जिले में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. नये संक्रमितों की सर्वाधिक 221 संख्या पटना जिले में पायी गयी है. यहां पॉजिटिविटी रेट भी 5.17 प्रतिशत है. वैशाली जिले में 165, पूर्वी चंपारण जिले में 116 और बेगूसराय जिले में 102 नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य के अन्य जिलों में अररिया में 15, अरवल में नौ, औरंगाबाद में 27, बांका में 27, भागलपुर में 64, भोजपुर में नौ, बक्सर में 25, दरभंगा में 39, गया में दो मिले है.
इन जिलों में मिले नये संक्रमित
गोपालगंज में 33, जमुई में 16, कैमूर में चार, कटिहार में 28, खगड़िया में 11, किशनगंज में 13, लखीसराय में 14, मधेपुरा में 61, मधुबनी में 46, मुंगेर में 63, मुजफ्फरपुर में 61, नालंदा में आठ, नवादा में 10, पूर्णिया में 44, रोहतास में 35, सहरसा में 98, समस्तीपुर में 69, सारण में 78, शेखपुरा में 14, शिवहर में छह, सीतामढ़ी में 33, सीवान में 20, सुपौल में 12 और पश्चिम चंपारण जिले में 38 नये संक्रमित पाये गये हैं.
Also Read: Bihar News: बिहार बंद में कई जगह सड़क जाम, 138 लोग हिरासत में लिये गये, जानें कहां क्या हुआ…
कोरोना से युवती समेत चार की मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार की मरीजों की मौत हो गयी. एम्स में शुक्रवार को तीन मरीजों की जान चली गयी. वहीं, 14 मरीजों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा 11 नये मरीजों को भर्ती कराया गया है. इधर, पीएमसीएच में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गयी. मरीज का नाम 60 वर्षीय जयशंकर सिंह है जो भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में शुक्रवार को कंकड़बाग की 45 वर्षीय किरण देवी, रोहतास की 25 वर्षीय खुशबू कुमारी जबकि पटना के 56 वर्षीय नरेश प्रसाद गुप्ता की मौत कोरोना से हो गयी. एम्स में शुक्रवार देर शाम तक कुल 67 मरीजों का इलाज चल रहा था, जिसमें पटना के चार समेत वैशाली, सीवान, सहरसा के मरीज शामिल हैं.