Corona Virus: पटना में मिले 109 नये कोरोना संक्रमित, एम्स में एक की मौत, राज्य में पाये गये 748 पॉजिटिव
पटना में 109 नये कोरोना संक्रमित मिले है. राज्य के दो जिले कैमूर और खगड़िया में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. इधर राज्य के 36 जिलों में 748 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इस दौरान 2223 संक्रमित स्वस्थ भी हो गये हैं. राज्य में अब 5081 कोरोना के एक्टिव केस रह गये है.
पटना में सोमवार को कोरोना के 109 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 381 हो गयी है. कोरोना के नये केस में जिले में लगातार गिरावट दर्ज की गयी है. जिले में सोमवार को भले ही 109 ही केस मिले हैं लेकिन पटना संक्रमण के मामले में अब भी पूरे राज्य में शीर्ष पर है. पटना के अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. पटना एम्स में सोमवार को छह नये मरीज भर्ती है अब यहां भर्ती कुल मरीजों की संख्या 61 हो गयी है. यहां सोमवार को 32 वर्षीय एक मरीज की मौत कोरोना से हो गयी. मरीज नालंदा के आनंदपुर का रहने वाला था.
राज्य में 748 नये मरीज मिले
राज्य के दो जिले कैमूर और खगड़िया में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. इधर राज्य के 36 जिलों में 748 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इस दौरान 2223 संक्रमित स्वस्थ भी हो गये हैं. राज्य में अब 5081 कोरोना के एक्टिव केस रह गये है. इधर कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 0.73 प्रतिशत हो गयी है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.90 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में एक लाख एक हजार 917 सैंपलों की जांच की गयी है. राज्य के सिर्फ दो जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये हैं. इनमें पटना जिले में 109 और बेगूसराय जिले में 100 संक्रमित शामिल हैं.
4779 सैंपल की जांच में सिर्फ एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
गया. कोरोना की तीसरी लहर लगभग ढलान पर है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि संक्रमितों के घटते आंकड़े से दिखने लगा है कि तीसरी लहर का दौर थमने लगा है. इसके बाद भी लोगों को एहतियात बरतने में किसी तरह की कोताही नहीं करनी होगी. मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना व साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट, ट्रूनेट व आरटीपीसीआर से सोमवार को 4779 की जांच में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
Also Read: बैंक में रुपये जमा करने जा रहीं मां-बेटी से 17 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने फायरिंग कर फैलायी दहशत
ठीक होने वालों की संख्या 13 रही
ठीक होनेवालों की संख्या 13 रही है. डीपीएम ने बताया कि अब तक जिले में 2911281 की जांच में 36784 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसमें 36380 लोग संक्रमणमुक्त व 372 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 32 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीज हैं. सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इधर, मगध मेडिकल अस्पताल अधीक्षक डॉ पीके अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल के एमसीएच ब्लॉक में एक भी संक्रमित मरीज फिलहाल भर्ती नहीं है. इसके बाद भी सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है.