21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग: हाजीपुर में 2993 लोगों की हुई स्क्रीनिंग, दो संदिग्ध आइसोलेशन में भर्ती

3114 व्यक्तियों को रखा गया है क्वारंटाइन में, 60 लोग लौटे हैं विदेश से, क्वारंटाइन की हो रही मॉनीटरिंग

हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से रोजी-रोजगार के अवसर बंद होने पर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में रोजी-रोजगार की तलाश में गये मजदूर वापस अपने घर लौट आये हैं. इनमें से कई लोग विदेश भी लौटे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन का आदेश जारी होने के बाद भी परदेशियों का जिले के विभिन्न प्रखंडों में आना लगा हुआ है. वे किसी तरह जुगाड़ कर, तो कुछ पैदल ही लंबी दूरी तय कर अपने घर लौटे हैं. परदेश से आने वाले लोगों से गांव के लोग डरने लगे है. गांव वालों का मानना है कि बाहर से आने वाले लोग ही कोरोना वायरस गांव में फैला सकते है.

परदेश व विदेश से लौटे लोगों की पहचान के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका भी लगातार प्रयासरत हैं. ग्रामीणों द्वारा भी ऐसे लोगों की सूचना स्थानीय थाना व पीएचसी को दी गयी है. सूचना के आधार पर परदेशियों की जांच उन्हें एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश भी दिया जा रहा है. होम क्वारंटाइन वाले घरों पर सुरक्षा के ख्याल से जिला प्रशासन की ओर से पर्चा भी चिपकाया जा रहा है कि यह घर क्वारंटाइन है, ताकि अन्य लोग सावधानी बरत सकें. हालांकि अभी तक जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक भी केस सामने नहीं आया है.

जिले में अभी तक नहीं है एक भी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले कई कोषांगों का गठन किया है. इन कोषांगों से प्रतिदिन की रिपोर्ट भी ली जा रही है. क्वारंटाइन कोषांग के अनुसार जिले में गुरुवार तक 3114 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. इनमें से 60 लोग विदेश से आये हुए हैं. ट्रैकिंग व मॉनीटरिंग कोषांग के अनुसार 2993 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करायी गयी है. दो लोगों को संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन में रखा गया है. दो व्यक्तियों की जांच पटना से कराई गयी है, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी लंबित है. कन्फर्मेशन केस कोषांग के अनुसार अब तक वैशाली जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की संख्या शून्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें