9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : इलाज नहीं मिल पा रहा, तो न हों परेशान, इन डॉक्टरों से फोन पर ही लें परामर्श

बिहार के राजधानी पटना में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकारी अस्पतालों के ओपीडी सहित निजी अस्पताल व क्लिनिक के ओपडी भी बंद हैं. ऐसे में सामान्य मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है.

पटना. बिहार के राजधानी पटना में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकारी अस्पतालों के ओपीडी सहित निजी अस्पताल व क्लिनिक के ओपडी भी बंद हैं. ऐसे में सामान्य मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. लॉकडाउन के चलते सामान्य मरीज निजी अस्पतालों तक पहुंच भी नहीं पा रहे. इस परिस्थिति में प्रभात खबर ने डॉक्टरों के सहयोग से फोन पर सलाह की व्यवस्था की है. इसके तहत अलग-अलग बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर निर्धारित समय पर काउंसेलिंग के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे. आप उनसे वाट्सएप पर भी सलाह ले सकेंगे. इसके अतिरिक्त आइएमए व रोटरी संस्था से जुड़े डॉक्टरों ने भी अपने नंबर सार्वजनिक किये हैं, जिनसे उनके द्वारा निर्धारित समय पर मरीज फोन या वाट्सएप पर सलाह ले सकेंगे.

शाम 5 से 6.30 बजे

डॉ डीके श्रीवास्तव, फिजिशियन एंड डायबिटोलॉजिस्ट – 0612-2273241

डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, फिजिशियन -9431020465

डॉ निगम प्रकाश, बाल रोग विशेषज्ञ -9431063602

डॉ संजीव, हृदय रोग विशेषज्ञ, एम्स -7004761296

डॉ अजय, फिजिशियन -9431020816

डॉ रवि विक्रम सिंह, स्किन रोग विशेषज्ञ -8969111111

डॉ सुनील कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ -9334157640

मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा जारी किये गये डॉक्टरों के नंबर

सुबह 10 बजे से 12 बजे तक

डॉ मनोज सिन्हा (फिजिशियन) -8521861020

डॉ चितरंजन (फिजिशियन) -9525051272

डॉ संकेत ( क्रिटिकल केयर ) -9386690031

डॉ निखिल चौधरी ( यूरोलोजिस्ट) -9939219883

डॉ राहुल कुमार सिंह (सर्जन ) -9555350760

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें