पटना के पीएमसीएच का कोरोना वार्ड खाली, बिहार में ब्लैक फंगस की चाल भी पड़ गयी मंद
कोरोना की रफ्तार अब पूरी तरह से कम होने लगी है. लंबे समय के बाद शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या जीरो पर पहुंच गयी है. गुरुवार को पीएमसीएच का कोविड वार्ड पूरी तरह से खाली हो गया.
पटना. कोरोना की रफ्तार अब पूरी तरह से कम होने लगी है. लंबे समय के बाद शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या जीरो पर पहुंच गयी है. गुरुवार को पीएमसीएच का कोविड वार्ड पूरी तरह से खाली हो गया.
यहां अब एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं. गुरुवार की दोपहर तक सीवान जिले के निवासी 45 वर्षीय असगर अली का ही सिर्फ कोविड वार्ड में इलाज चल रहा था. शाम में कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी, जिसके बाद डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया.
यहां बता दे कि मार्च महीने से ही पीएमसीएच के कोविड वार्ड में रोजाना नये-नये मरीज भर्ती किये जा रहे थे. कोरोना की दूसरी लहर में यहां 365 से अधिक मरीजों की मौत भी कोविड से हो चुकी है. खासकर अप्रैल व मई महीने में यहां रोजाना 15 से 20 नये मरीजों को भर्ती किया जा रहा था.
जून माह में कम हुई रफ्तार
जून महीने के अंतिम सप्ताह में वायरस की रफ्तार कमजोर होते ही पीएमसीएच में मरीजों की संख्या घटने लगी और गुरुवार तक आते-आते आंकड़ा जीरो पर पहुंच गया. वर्तमान में यहां कोविड वार्ड पूरी तरह से खाली हो गया है.
Posted by Ashish Jha