पटना में कोरोना ने किया यूनिवर्सिटी का रुख, 7 पॉजिटिव केस से हड़कंप, छात्रों ने की परीक्षा टालने की मांग

चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 50 से अधिक स्टूडेंट्स का कोविड टेस्ट कराया गया है. इनमें सात स्टूडेंट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया गया है. केवल फाइनल इयर को छोड़ कर सभी परीक्षा रद्द कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 10:05 PM

पटना के चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सात स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बुधवार से शुरू अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को स्टूडेंट्स ने स्थगित करने की मांग की, लेकिन परीक्षा स्थगित नहीं की गयी. परीक्षा शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स ने जम कर हंगामा किया. जिसके बाद हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने का आदेश दिया गया.

सात स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव

छात्रों ने बताया कि अब तक 50 से अधिक स्टूडेंट्स का कोविड टेस्ट कराया गया है. इनमें सात स्टूडेंट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया गया है. केवल फाइनल इयर को छोड़ कर सभी परीक्षा रद्द कर दी गयी है. फाइनल सेमेस्टर वालों की परीक्षा रद्द नहीं की गयी है. अगर महामारी की स्थिति बनती है, तब हम परीक्षा को रद्द करेंगे. अभी दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा रद्द की गयी है. वहीं, कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट्स की परीक्षा जुलाई में ली जायेगी. लेकिन अन्य स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी होगी.

छात्रों ने की सभी परीक्षा रद्द करने की मांग

स्टूडेंट्स ने कहा कि कोरोना के कारण परीक्षा अभी आयोजित नहीं करायी जाये. पूरे कॉलेज में 500 से अधिक स्टूडेंट्स हैं. फाइनल सेमेस्टर में एग्जाम देने वाले 140 स्टूडेंट्स हैं. कॉलेज में अब तक 50 से अधिक लोगों का टेस्ट हुआ है. इसमें सात लोग अभी पॉजिटिव पाये गये हैं. अगर बाकी स्टूडेंट्स का भी टेस्ट होता है तो पॉजिटिव वालों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसे में कॉलेज आकर परीक्षा देना उनके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. छात्रों की मांग है कि फिलहाल इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाये और अगले महीने आयोजित की जाये. या फिर ऑनलाइन मोड में परीक्षा ले नहीं तो ग्रेड देकर पास कर दिया जाये.

Also Read: बिहार में 40 महिलाओं का एक पति, नाम ‘रुपचंद’, जाति गणना करने वाले कर्मी भी हैरान, जानें पूरा मामला
जांच के लिए भेजी गयी चार टीम

सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि कैंपस में जांच के लिए चार टीमें भेजी गयी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस संबंध में पत्र लिखा था. पत्र के बाद यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स की जांच होगी. कई लोगोें का सैंपल लिया गया है. रिपोर्ट गुरुवार को आयेगी.

Next Article

Exit mobile version