11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का खौफ: कोरोना से मृत युवक के घर नहीं पहुंची स्वास्थ्य टीम, गांव में दहशत

कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन उस पूरे इलाके को तीन किलोमीटर की परिधि में सैनिटाइज करने का दावा की है

मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित एक युवक की मौत पिछले रविवार को पटना एम्स में हो गई थी, इसके बाद से मुंगेर जिले के लोगों में दहशत का माहौल है. कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन उस पूरे इलाके को तीन किलोमीटर की परिधि में सैनिटाइज करने का दावा कर रही और आवश्यकता पड़ने पर पूरे मुंगेर को सैनिटाइज करने की भी बात कही जा रही है. लेकिन हकीकत यह है कि चुरंबा जिस गांव के युवक की मौत कोरोना वायरस से हुई है उस गांव में अब तक एक भी अधिकारी व कर्मी सैनिटाइज करने पहुंचे हैं और न ही चिकित्सकों की टीम मृतक के परिजन एवं अन्य लोगों की जांच के लिए पहुंचे हैं, जिसके कारण

उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत है. स्थानीय मुखिया जाह्नवी रजा पहलवी ने कहा कि आज तक कोई यहां देखने तक नहीं आया है. जबकि नगर निगम वार्ड संख्या 19 की पार्षद मुमताज नाज ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले इलाकों में साफ-सफाई एव फागिंग कराया गया है, जबकि अभी ग्रामीण व शहरी पूरे चुरंबाव आसपास को सैनिटाइज करने की जरूरत है. जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुंगेर जिला में कोरोना वायरस से पीड़ित एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है. जिसके कारण उस पूरे इलाके को तीन किलोमीटर की परिधि में सैनिटाइज किया जा रहा है. जरूरत पड़ी तो पूरे मुंगेर को सैनिटाइज करने की कार्रवाई की जायेगी. लेकिन हकीकत में ऐसा हो नहीं रहा है. चुरंबा के जिस घर में कोरोना वायरस की मौत हुई है. वह मूल रूप से श्रीमतपुर पंचायत में पड़ता है. जबकि आधे से अधिक चुरंबा मुहल्ला नगर निगम के वार्ड संख्या 19 में पड़ता है. जिस घर में मौत हुई है वहां किसी प्रकार का कोई सैनिटाइज करने का काम नहीं चल रहा है.

निगम क्षेत्र में 20 मजदूरों के माध्यम से सफाई कराया जा रहा है. जबकि वहां फागिंग कराया जा रहा है और ब्लिचिंग पाउंडर का भी छिड़काव कराया गया है. लेकिन अब तक श्रीमतपुर पंचायत में इस तरह का कोई भी एतिहात के तौर पर कोई कार्य नहीं हो रहा है. वार्ड पार्षद श्रीमतपुर पंचायत की मुखिया जाह्नवी रजा पहलवी ने कहा कि कोरोना से एक युवक की मौत के बाद भी जिला प्रशासन की टीम कोई खास पहल गांव में नहीं कर रही है, जबकि निगम के वार्ड संख्या 19 की पार्षद मुमताज नाज ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सफाई के साथ ही ब्लिंचिंग पाउंडर छिड़काव व फागिंग कराया गया है. लेकिन अब तक जिस गांव में यह हादसा हुआ है वहां कोई एतिहात के तौर पर कुछ नहीं हो रहा है. मुखिया व वार्ड पार्षद ने जिलाधिकारी से अविलंब इस क्षेत्र में जिन लोगों से वह मिला है उसकी सूची तैयार कर उसकी जांच कराने की मांग की है, साथ ही उसके परिजनों को आवश्यक रूप से जांच करायी जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें