कोरोना का खौफ: पटना एयरपोर्ट पर छह यात्री मिले कोरोना संदिग्ध, 909 यात्री सर्विलांस पर

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संयज कुमार ने बताया कि दूसरे स्थान पर पटना है, जहां पर सौ लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. पिछले 24 घंटे में पटना एयरपोर्ट पर छह कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं

By Radheshyam Kushwaha | March 25, 2020 9:24 AM

पटना. बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस की आशंका को लेकर राज्यभर में 909 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है. इनमें से सर्वाधिक यात्री गोपालंगज जिला के हैं. गोपालगंज में 172 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संयज कुमार ने बताया कि दूसरे स्थान पर पटना है, जहां पर सौ लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. पिछले 24 घंटे में पटना एयरपोर्ट पर छह कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि पटना और गया एयरपोर्ट पर कुल 21422 यात्रियों की स्क्रिनिंग की गयी गयी है. गया एयरपोर्ट पर 20123 मरीजों की स्क्रिनिंग की गयी. उधर, पटना एयरपोर्ट पर कुल 1299 यात्रियों की स्क्रिनिंग की गयी है. इसमें पहली बार छह यात्रियों में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं. कोरोना की आशंका को लेकर राज्यभर के नौ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से कुल 194 नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं. इसमें से तीन में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. 175 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जांच के भेजे गये नमूनों में 14 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतेजार किया जा रहा है. दो नमुनों को रिजेक्ट किया गया है.

सर्विलांस में रखे गये यात्रियों की जिलेवार संख्या

अररिया (दो), सीतामढ़ी (सात), सारण (57), भागलपुर (36), सुपौल (दो), मधुबनी (63), मधेपुरा (नौ), भोजपुर (21), गया (55), सीवान (42), गोपालगंज (172), पटना (100), पूर्वी चंपारण (26), पश्चिम चंपारण (74), किशनगंज (19), मुजफ्फरपुर (15), रोहतास (10), समस्तीपुर (48), वैशाली (छह), दरभंगा (28), पूर्णियां (एक), कटिहार (तीन), नवादा (नौ), बेगूसराय (सात), नालंदा (44), बक्सर (चार), मुंगेर (12), अरवल (एक) जहानाबाद (आठ), कैमूर (11) और बांका (दो) इधर 162 लोगों ने 14 दिनों की सर्विलांस अवधि पूरी कर ली. इस दौरान कुल -909 यात्री संर्विलांस पर है.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें लोग

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान, प्रधान महासचिव नरेश महतो व मुख्य प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार के स्तर से उठाये गये कदम का पालन करते हुये अगले 31 मार्च तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. कोरोना को खत्म करने की दिशा मे उठाये गये नियमो का पालन करें. मोर्चा नेताओं ने कहा कि वैश्विक महामारी के रुप मे फैला संक्रमण कोरोना का विस्तार हमारे देश व राज्य मे भी तेजी से हो रहा है़ इसलिए इसके रोकथाम के लिए आवश्यक है कि संयम के साथ-साथ सतर्क रहे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. सभी लोगो को इस मामले मे गंभीर रहने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version