कोरोना का असर: NEET Exam 2020, नीट उम्मीदवार अब बदल सकते हैं परीक्षा केंद्र, जानिए कैसे करें अप्लाई
लॉकडाउन को लेकर अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन के बाद अब नीट के अभ्यार्थियों को एग्जाम सिटी चेंज करने का मौका दिया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखिरयाल निशंक ने भी ट्वीट के माध्यम से दी है.
पटना. लॉकडाउन को लेकर अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन के बाद अब नीट के अभ्यार्थियों को एग्जाम सिटी चेंज करने का मौका दिया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखिरयाल निशंक ने भी ट्वीट के माध्यम से दी है. एनटीए ने भी नोटिस जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के कारण बिगड़े हलात को देखते हुए एग्जाम शहर के विकल्प में बदलाव की सुविधा दी गयी है. जिन उम्मीदवारों ने नेशनल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET के लिए अप्लाई किया है वे अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म में परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एप्लीकेशन फॉर्म में एडिटिंग करने की सुविधा दे दी है, जिसके तहत उम्मीदवार एग्जाम सेंटर के लिए अपने पसंद के शहर का चुनाव कर सकते हैं.
📢Announcement
NEET(UG)-2020 applicants, in the view of current #COVID19 situation, I have advised @DG_NTA to further expand the scope of making corrections in the application forms allowing students to include the choice of cities for centres.
Read the PR for more details. pic.twitter.com/ROKgLeUqAf— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 10, 2020
स्टूडेंट्स 14 अप्रैल शाम पांच बजे तक एग्जाम सिटी में बदलाव कर सकते है. नीट यूजी 2020 के एप्लीकेशन करेक्शन पर जा कर अभ्यार्थी एग्जाम सिटी बदल सकते हैं. इसके साथ ही शहरों के विकल्प को भी एनटीए ने बढ़ा दिया है. एनटीए ने कहा कि पूरी कोशिश रहेगी कि अभ्यार्थियों द्वारा चुने गये शहर में ही परीक्षा केंद्र आवंटित हो. बता दें कि अब एनटीए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में उनकी पसंद के शहर का चुनाव करने का प्रावधान दिया है. हालांकि प्रशासनकि कारणों की वजह से परीक्षा केंद्र दूसरे शहर में भी हो सकता है और इस मामले में एनटीए का निर्णय ही अंतिम होगा.
हालांकि परीक्षा केंद्र बदलने के लिए एनटीए उम्मीदवारों से अतिरिक्त शुल्क लेगा. इस शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ पेटीएम से किया जा सकता है. बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते आ रही दिक्कतों के मद्देनजर स्टूडेंट्स ने एनटीए से परीक्षा के लिए शहर का बदलाव करने की गुजारिश की थी. स्टूडेंट्स की अपील को देखते हुए एनटीए ने यह फैसला लिया है.
14 अप्रैल तक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ntaneet.nic.in पर जाकर बदलाव कर सकते हैं. NEET एडमिट कार्ड 2020 छात्रों द्वारा चुने गए शहर पर आधारित होगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक NEET एडमिट कार्ड 2020 15 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. हालांकि परीक्षा को मई के अंत तक स्थानांतरित कर दिया गया है, लेकिन फाइनल तारीखों की कोई पुष्टि नहीं है और 15 अप्रैल तक एक घोषणा की प्रतीक्षा है. कोरोनोवायरस महामारी के कारण व्याप्त स्थितियों को देखते हुए परीक्षा की तारीख और अन्य विवरणों को अंतिम रूप दिया जाएगा.