Coronavirus in Bihar : बिहार में मिले 259 नये कोरोना पॉजिटिव, एम्स में दो की मौत, जांच का बढ़ा दायरा
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 50515 कोविड 19 सैंपलों की जांच की गयी. जांच में कुल 259 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. राज्य का रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है जबकि राज्य में अभी कुल 1579 एक्टिव केस हैं.
पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 50515 कोविड 19 सैंपलों की जांच की गयी. जांच में कुल 259 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. राज्य का रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है जबकि राज्य में अभी कुल 1579 एक्टिव केस हैं.
कोविड के सर्वाधिक 76 नये केस पटना जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा राज्य के 37 जिलों में नये केस पाये गये हैं. इसके साथ ही जिन जिलों में सर्वाधिक नये केस पाये गये हैं उनमें पश्चिम चंपारण जिले में 20, मुजफ्फरपुर जिले में 19, जहानाबाद जिले में 16, गया व सारण जिला में 12-12, बक्सर जिला में 11 नये केस पाये गये हैं.
इसी प्रकार मधुबनी व मुंगेर में नौ-नौ, अररिया व भोजपुर में छह-छह केस पाये गये हैं. भोजपुर व पूर्णिया जिला में पांच-पांच नये केस मिले हैं तो दरभंगा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर में चार-चार नये केस पाये गये हैं. शेष जिलों में तीन या उससे कम नये केस पाये गये हैं.
राज्य भर में 91339 को कोरोना वैक्सीन
टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 91339 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के तहत 87025 लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया गया जबकि 4314 लोगों दूसरा डोज दिया गया.
पहला डोज लेनेवालों में 45-59 वर्ष के 12055 लोग जबकि 60 वर्ष के बाद के 72801 लोगों ने टीका लिया. राज्य में अभी तक कुल 28 लाख तीन हजार 205 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है. इसमें 23 लाख 68 हजार 590 लोगों को जबकि चार लाख 34 हजार 615 लोगों ने दूसरा डोज लिया है.
पटना में मिले 76 नये पॉजिटिव केस
पटना में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जांच की संख्या भी बढ़ायी गयी है. बुधवार को जिले में 3649 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें 2150 लोगों की आरटीपीसीआर से जांच हुई. वहीं 1491 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच हुई. ट्रूनेट विधि से 8 लोगों की कोरोना जांच की गयी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 76 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं. पटना में पॉजिटिव मिलने की दर राज्य में सबसे अधिक है. बुधवार को पूरे राज्य में कुल 259 नये पॉजिटिव मिले जिसमें सबसे अधिक पटना के कोरोना पॉजिटिव थे. वहीं छह पॉजिटिव पीएमसीएच में मिले हैं. ये राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले मरीज हैं.
वहीं, पटना एम्स में बुधवार को दो व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 11 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में नवादा के 58 वर्षीय राजेन्द्र सिंह और वैशाली की 65 वर्षीया नर्मदा देवी कि मौत हो गयी.
वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिनमें पटना, नालंदा, अरवल, पुर्वी चंपारण, भागलपुर, सीतामढ़ी, के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में एक व्यक्ति ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
Posted by Ashish Jha