अभय कुमार : समस्तीपुर के दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र सह छात्रावास में बने डीसीएचसी से 11 बी टाइप सिलेंडर व 41 ऑक्सीजन फ्लोमिटर गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर अस्पताल के डीएस आर. के सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए लिखा है कि बीते 18 मई को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर तथा ऑक्सीजन फ्लोमिटर की स्टॉक जांच पूर्णेदु कुमार स्वास्थ्य प्रबंधन के द्वारा की गई.
जांच के बाद उनके द्वारा लिखित रूप से सूचित किया गया कि डीसीएचसी में 50 बी टाइप ऑक्सीजन गैस सिलेंडर तथा 50 ऑक्सीजन फ्लोमिटर की जगह मात्र 39 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और 9 ऑक्सीजन फ्लोमिटर पाया गया.सिलेंडर एंव फ्लोमिटर की काफी खोजबीन की गई .
परन्तु 11 ऑक्सीजन सिलेंडर व 41 फ्लोमिटर अस्पताल परिसर में नहीं पाया गया.आवेदन में उन्होंने आगे लिखा कि खाली ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की रिफिलिंग का कार्य गिन्नी ऑक्सीजन के द्वारा किया जाता है.
इनके द्वारा प्रतिदिन खाली ऑक्सीजन गैस सिलेंडर अपने वाहन से चंदुआ एयर गैसेस समस्तीपुर ले जाकर रिफलिंग कराकर वापस लाया जाता है.इसके अतिरिक्त गिन्नी ऑक्सीजन के द्वारा खाली गैस सिलेंडर देकर भरा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भंडारी एयर गैसेस समस्तीपुर से भी लेकर अस्पताल को आपूर्ति किया जाता है.
Also Read: Coronavirus Third Wave : कोरोना की तीसरी लहर शुरू! इस राज्य में 341 बच्चे मिले पॉजिटिव
सिलेंडर का उपयोग अस्पताल में अनुबंध अंतर्गत संचालित एम्बुलेंस में भी किया जाता है.वही कोविड सेंटर में मरीज तथा उनके परिजन, सफाई कर्मी,अस्पताल के कर्मी का ही प्रवेश मान्य है.डीएस ने 11 सिलेंडर व 41 फ्लोमिटर नहीं मिलने को लेकर जांच करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
Posted By: Avinish Kumar Mishra