Coronavirus : चीन के राष्ट्रपति एवं राजदूत पर बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दायर

कोरोना वायरस को लेकर मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) की अदालत में परिवाद दर्ज कराया है. इसमें चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग और भारत में चीन के राजदूत सन वेईडोंग को आरोपी बनाया है.

By Samir Kumar | March 16, 2020 8:13 PM
an image

मुजफ्फरपुर : कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी खौफ का माहौल साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए बिहार के लोगों भी खौफ के माहौल में जी रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) की अदालत में परिवाद दर्ज कराया है. इसमें चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग और भारत में चीन के राजदूत सन वेईडोंग को आरोपी बनाया है. कोर्ट में ग्रहण के बिंदु पर अप्रैल में सुनवाई होगी.

अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एक षडयंत्र के तहत कोरोना वायरस का इजाद विश्वस्तर पर सुपर पावर बनने के लिए किया था. इसका नाम वुहान-400 के नाम पर रखा. यह जानकारी एक किताब द आइज ऑफ डाकेन्स में 1981 को प्रकाशित हुई थी. इसमें लिखा हुआ है कि कोरोना वायरस को चीन ने अपने शहर वुहान के एक लैब में सबसे छुपाकर बनाया था. आगे चलकर चीन इस वायरस का उपयोग लॉजिकल हथियार के रूप में करेगा. आरोपियों ने इस कोरोना वायरस का प्रयोग जान बूझकर एक साजिश के तहत  किया है. अब भारत ही नहीं, विश्व के कई देशों में इसका संक्रमण फैल रहा है. भारत में इस रोग से मौत भी हो चुकी है.

Exit mobile version