Loading election data...

Coronavirus News: विश्व हिंदू परिषद का ऐलान, भारत से कोरोना को भगाने के लिए करेंगे हवन का आयोजन

Coronavirus havan pooja in india |Covid 19 cases update : कोरोनावायरस महामारी के बीच विश्व हिंदू परिषद ने हवन करने का ऐलान किया है. संगठन ने घोषणा करते हुए कहा है कि हमारे कार्यकर्ता पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर हवन करेंगे. हालांकि यह हवन किसी भी सार्वजनिक स्थल के बजाय विहिप के कार्यकर्ता अपने घरों में ही करेंगे. बता दें कि पूरे देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेज से फैल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 9:20 PM

कोरोनावायरस महामारी के बीच विश्व हिंदू परिषद ने हवन करने का ऐलान किया है. संगठन ने घोषणा करते हुए कहा है कि हमारे कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर हवन करेंगे. हालांकि यह हवन किसी भी सार्वजनिक स्थल के बजाय विहिप के कार्यकर्ता अपने घरों में ही करेंगे. बता दें कि पूरे देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेज से फैल रहा है.

जानकारी के अनुसार पूरे देश भर के विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने गूगल मीट के माध्यम से हुई बैठक में यह निर्णय लिया कि 20 मई को कोरोना महामारी से पूरे विश्व को बचाने के लिए अपने घरों में सभी कार्यकर्ता हवन करेंगे. निर्णय लिया गया कि हवन में परिवार के सभी सदस्य सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए शामिल होंगे.

विश्व हिंदू परिषद ने लोगों से भी इसके लिए अपील किया है. कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए अनेक लोगों ने अनेक उपाय किए हैं. विहिप के कार्यकर्ताओं ने भी महामारी में अनेक प्रकार के सेवा कार्य मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन, भोजन की व्यवस्था, दवाई की उपलब्धता, बहुत सारे लोगों को मुक्तिधाम तक पहुंचाने का काम किया है.

मीटिंग में कहा गया है कि उसी प्रकार भगवान से प्रार्थना, हवन करके हम पूरे विश्व को इस महामारी से बचाने के लिए एक साथ खड़े है. बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के आरा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा ने की. बैठक में कमल किशोर पाठक , सोना लाल, पंचम , विजय , मोहित , उपेंद्र ,रोशन , दशरथ , सोनू ,आकाश व सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version