Coronavirus in Bihar : पटना जिले के इन इलाकों में टूट गया कोरोना चैन, नहीं मिले एक भी संक्रमित
पीएचसी में कोरोना जांच को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. 139 लोगों की जांच हुई. एंटीजन किस से 127 व आरटीपीसीआर से 12 लोगों ने जांच करायी. एंटीजेन से हुई जांच में सभी निगेटिव पाये गये. वहीं 159 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिसमें युवाओं की संख्या ज्यादा देखी गयी.
खुसरूपुर. पीएचसी में कोरोना जांच को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. 139 लोगों की जांच हुई. एंटीजन किस से 127 व आरटीपीसीआर से 12 लोगों ने जांच करायी. एंटीजेन से हुई जांच में सभी निगेटिव पाये गये. वहीं 159 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिसमें युवाओं की संख्या ज्यादा देखी गयी.
45 की जांच एक भी पाॅजिटिव नहीं
पंडारक पीएचसी पंडारक में गुरुवार को 45 लोगों का एंटीजन किट से जांच में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया. वहीं प्रखंड के आठ केंद्रों पर 328 लोगों को कोरोना निरोधक टीका लगाया गया.
दनियावां में भी कोई नहीं मिला पॉजिटिव
दनियावां पीएचसी द्वारा दनियावां हाइस्कूल के प्रांगण में स्थित मध्य विद्यालय व तीन उपस्वास्थ्य केंद्रों सिगरियावां, शाहजहांपुर और मछरियावां में गुरुवार को 229 लोगों का वैक्सिनेसन किया गया और 141 लोगों की जांच भी हुई. जिनमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला.
बाढ़ में 340 की जांंच दस संक्रमित
बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में जहां 340 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. वहीं 88 लोगों की जांच हुई. जिनमें 10 लोग संक्रमित मिले. बेलछी में 130 लोगों का टीकाकरण किया गया. जबकि एंटीजन जांच में 84 लोगों के जांच हुई. जिनमें एक पॉजिटिव मिला. 38 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई.
फतुहा सीएचसी में गुरुवार को कोविड वैक्सीन का टीका लेने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया. बताया जाता है की 18+ और दूसरे डोज वाले एक साथ सीएचसी पहुंच गये जिसको लेकर कुछ देर के लिए भीड़ हो गयी. गुरुवार को 470 लोगों को टीका दिया गया.
वहीं दूसरी ओर शहर वासीओं के लिए खुशी की खबर है की पिछले दो दिनों की जांच में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. सीएचसी प्रभारी डाॅ सुधा शंकर राय ने बताया कि बुधवार को 112 व गुरुवार को सीएचसी में 104 की रैपिड जांच में एक भी मरीज नहीं मिला.
Posted by Ashish Jha