Coronavirus in Bihar : न्यायिक पदाधिकारियों के लिए 105 बेडों का केयर सेंटर बनकर तैयार, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर में भी ईलाज शुरू
न्यायिक पदाधिकारियों के लिए 105 बेड का कोविड हेल्थ केयर सेंटर की शुरुआत सोमवार को हो गयी़ यह सेंटर वीरचंद पटेल पथ व हार्डिंग रोड में बने न्यायिक पदाधिकारियों के आवास में बनायी गयी है़
पटना. न्यायिक पदाधिकारियों के लिए 105 बेड का कोविड हेल्थ केयर सेंटर की शुरुआत सोमवार को हो गयी़ यह सेंटर वीरचंद पटेल पथ व हार्डिंग रोड में बने न्यायिक पदाधिकारियों के आवास में बनायी गयी है़ इस सेंटर में केवल न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों को ही कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती किया जायेगा़
दूसरी ओर आइ हॉस्पिटल राजेंद्र नगर व पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर में भी 100-100 बेड पर इलाज शुरू हो गया है़ कोरोना संक्रमितों को अब इन केयर सेंटर में भी भर्ती कराया जा सकेगा़ इस प्रकार, सोमवार को 305 बेड पर कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू हो गया़ शनिवार को इएसआइटी बिहटा में 100 बेड के कोविड केयर सेंटर में इलाज शुरू किया जा चुका है और अभी वहां 28 संक्रमित भर्ती हैं.
जल्द ही इएसआइसी बिहटा के भवन के निचले तल्ले पर 100 और बेड की व्यवस्था की जा रही है और जल्द ही वहां भी संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती करने का काम शुरू हो जायेगा़ जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि न्यायिक पदाधिकारियों के लिए 105 बेड का कोविड हेल्थ केयर सेंटर,आइ हॉस्पिटल राजेंद्र नगर व पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर में सारी व्यवस्था पूर्ण करने के बाद इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़
सीएम से रेलकर्मियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग
इधर, इस्ट सेंट्रल रेल कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रेलकर्मियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रेलकर्मी भी फ्रंटलाइन कर्मचारी में शामिल है. कोरोना महामारी में रेल कर्मचारी लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. बहुत सारे कर्मचारी काेरोना से संक्रमित हैं और कई की मौत हो चुकी है. ऐसे में रेलकर्मियों के लिए ऑक्सीजन व वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता आवश्यक है.
Posted by Ashish Jha