पटना . बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान एक लाख आठ हजार 652 सैंपलों की जांच में 1106 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस तरह संक्रमण दर 1.02% रही. वहीं, 2238 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 28 की मौत हो गयी. रिकवरी रेट बढ़कर 97.64% तक पहुंच गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या 11430 रह गयी है.
पटना को छोड़कर शेष सभी जिलों में नये केस की संख्या 100 से कम पायी गयी. पटना में 164 नये पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा अररिया में 39, अरवल व बांका में आठ-आठ, औरंगाबाद व शिवहर में 11-11, बेगूसराय में 25, भागलपुर में 13, भोजपुर में 17, बक्सर व कैमूर में सात-सात, दरभंगा व खगड़िया में 27-27, पूर्वी चंपारण व मधुबनी में 32-32, गया में 22, गोपालगंज में 52, जमुई में दो, जहानाबाद व लखीसराय में पांच-पांच, कटिहार में 59 नये पॉजिटिव शामिल हैं.
किशनगंज में 21, मधेपुरा में 26, मुंगेर में 75, मुजफ्फरपुर व नालंदा में 83-83, नवादा व शेखपुरा में 10-10, पूर्णिया में 50, रोहतास में 15, सहरसा में 19, समस्तीपुर में 36, सारण व सीवान में 35-35, सीतामढ़ी में 18, सुपौल में 41, वैशाली में 31 और पश्चिम चंपारण में 12 नये पॉजिटिव शामिल हैं.
राज्य में गुरुवार को एक लाख 12 हजार 690 लोगों को कोरोना वैक्सीन की गयी. इनमें एक लाख सात हजार 14 लोगों को पहला और 5676 को दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 18-44 वर्ष के लोगों की संख्या 76,499 थी.
पटना में करीब आठ दिनों के बाद गुरुवार से एक बार फिर 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू हो गया. बुधवार को देर रात इसके स्लाॅट की बुकिंग शुरू हुई और दोपहर से पहले ही गुरुवार के सारे स्लाॅट बुक हो गये.
गुरुवार को जिले में 24,280 डोज वैक्सीन लगायी गयी. 20207 ने पहला डोज लिया, जिसमें 16987 लोग 18 से 44 आयु वर्ग के थे. वहीं 4073 लोगों ने दूसरा डोज लिया. 45 से 59 आयु वर्ग में 2079 लोगों ने पहला और 2837 ने दूसरा डोज लिया.
Posted by Ashish Jha