Coronavirus in Bihar : भागलपुर में एक ही परिवार के 11 लोग मिले पॉजिटिव, स्कूल बंद करने पर सरकार कर रही विचार
भागलपुर में 19 लोग कोरोना की चपेट में आ गये हैं. सोमवार को सबौर पीएचसी में हुए एंटीजन रैपिड जांच में एक ही परिवार के 11 लोग संक्रमित मिले. ये सभी रानीतालाब के रहनेवाले हैं. वहीं, भागलपुर शहरी क्षेत्र के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
पटना/ भागलपुर. भागलपुर में 19 लोग कोरोना की चपेट में आ गये हैं. सोमवार को सबौर पीएचसी में हुए एंटीजन रैपिड जांच में एक ही परिवार के 11 लोग संक्रमित मिले. ये सभी रानीतालाब के रहनेवाले हैं. वहीं, भागलपुर शहरी क्षेत्र के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
रानीतालाब के मरीजों की अब मंगलवार को आरटीपीसीआर जांच सिविल सर्जन की निगरानी में होगी. साथ ही इन लोगों के संपर्क में आये सभी लोगों की भी जांच करायी जायेगी, ताकि कोरोना चेन का पता चल सके. छत्तीसगढ़ से एक व्यक्ति रानीतालाब पहुंचा और रविवार को श्राद्ध कर्म में शामिल होने ममलखा पहुंचा था. जांच करने पर वह पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद परिवार के सभी लोगों की जांच की गयी, तो 11 लोग संक्रमित पाये गये. इनमें एक तीन साल का बच्चा, तीन बैंक कर्मी भी शामिल हैं. सभी होम आइसोलेशन में हैं.
स्कूल बंद करने पर भी हो रहा विचार
इधर कोरोना के नये मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भी बंद करने पर भी विचार किया गया. सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को स्कूलों को बंद करने को लेकर बैठक संभावित है. बैठक में अंतिम रूप से सहमति बनने पर 22 मार्च से स्कूल बंद किये जा सकते हैं. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की अगली बैठक एक सप्ताह बाद होगी, जिसमें पूरी स्थिति की समीक्षा की जायेगी.
पटना के प्रमुख कॉलेजों में खुला सेहत केंद्र
पटना के विभिन्न कॉलेजों में राज्य स्वास्थ्य समिति की पहल पर सेहत केंद्र खोला गया है. पटना वीमेंस कॉलेज, साइंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, एएन कॉलेज समेत कई अन्य कॉलेजों में इसकी स्थापना की गयी है. कॉलेज स्टूडेंट्स के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की काउंसेलिंग इस केंद्र के द्वारा की जायेगी. कॉलेजों ने इसके लिए आधारभूत संरचना मुहैया करवा दी है और राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से उन्हें फंड भी मुहैया करवाया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों में 396 रेड रिबन क्लब हैं. इसमें से 30 में फिलहाल यह सेहत केंद्र खोले जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में ये काम करने लगेंगे इनमें स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग शुरू होगी. इन केंद्रों में काउंसेलर की तैनाती होगी जो स्टूडेंट्स की समस्याओं को सुनेंगे. मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान करेंगे साथ ही चिकित्सीय समस्या होने पर बेहतर अस्पतालों से संपर्क कर उन्हें जरूरी इलाज मिले इसे सुनिश्चित करवायेंगे. ये केंद्र युवाओं को एचआइवी – एड्स समेत स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जागरूक भी करेंगे.
नोडल पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पटना में इसको लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न रेड रिबन क्लब संचालित कॉलेजों एवं संस्थानों के नोडल पदाधिकारी एवं एजूकेटर ने भाग लिया. बिहार के भागलपुर में एक ही परिवार के 11 लोग मिले पॉजिटिव तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted by Ashish Jha