पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. सोमवार को राज्य में 11801 नये संक्रमित मिले, जो पिछले तीन दिनों की तुलना में कम है. लेकिन, इसका कारण जांच का कम होना है. पिछले 24 घंटे में 80,461 सैंपलों की ही जांच हुई.
इस तरह कोरोना के नये केस कम मिलने के बावजूद संक्रमण दर बढ़ कर 14.67% हो गयी है. यानी 100 लोगों की जांच में 15 पॉजिटिव मिल रहे हैं. वहीं, रिकॉर्ड 9228 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 67 की मौत हो गयी.
एक्टिव मरीजा की संख्या बढ़ कर 89,660 हो गयी है. पटना जिले में सबसे अधिक 2720 नये संक्रमितों पाये गये. इसके बाद गया में 655, सारण में 568, औरंगाबाद में 550, बेगूसराय में 549, गोपालगंज में 500, पूर्वी चंपारण में 460, सहरसा में 433 नये केस मिले. इसके अलावा पूर्णिया में 384, भागलपुर में 379, जहानाबाद में 365 नये पॉजिटिव पाये गये.
मुजफ्फरपुर में 337, नालंदा में 306, सुपौल में 274, समस्तीपुर में 264, मुंगेर में 263, खगड़िया में 231, वैशाली में 224, पूर्वी चंपारण में 220, रोहतास में 201, सीवान में 181, भोजपुर में 170, बक्सर में 154, मधेपुरा में 139 नये पॉजिटिव पाये गये.
नवादा में 132, अरवल में 116, मधुबनी में 115, सीतामढ़ी में 111, लखीसराय में 105, कटिहार में 102, अररिया में 100, जमुई में 96, दरभंगा में 85, बांका में 78, कैमूर में 71, किशनगंज में 59, शेखपुरा में 35 और शिवहर में 25 नये पॉजिटिव पाये गये.
-
26 अप्रैल 14.67%
-
25 अप्रैल 12.73%
-
24 अप्रैल 12.18%
-
23 अप्रैल 11.72%
-
22 अप्रैल 11.37%
-
21 अप्रैल 11.53%
-
20 अप्रैल 9.85%
-
19 अप्रैल 8.98%
-
18 अप्रैल 8.64%
-
17 अप्रैल 7.83%
-
16 अप्रैल 6.23%
-
15 अप्रैल 6.06%
-
14 अप्रैल 4.78%
-
13 अप्रैल 4.44%
-
12 अप्रैल 3.75%
Posted by Ashish Jha