Coronavirus in Bihar : पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की मौत, पटना में 243 मरीज ऑक्सीजन पर
पटना जिले में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है़ लेकिन कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है.
पटना. पटना जिले में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है़ लेकिन कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व एम्स में रोजाना 25 से 30 मरीजों की मौत कोविड से हो रही है.
इसी कड़ी में मंगलवार को पीएमसीएच में छह व आइजीआइएमएस में छह कुल 12 मरीजों की मौत कोरोना से हो गयी. पीएमसीएच में मरने वाले मरीजों में पटना जिले के एक, वैशाली के तीन, अरवल व गोपालगंज एक-एक मरीज शामिल हैं. वहीं, 54 मरीज व आइजीआइएमएस में 189 कुल 243 मरीज ऑक्सीजन पर भर्ती हैं. दोनों अस्पताल में 75 मरीजों को आइसीयू में भर्ती किया गया है़
छह मरीजों की मौत
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. सोमवार को तीन व मंगलवार को तीन मरीजों की मौत हो गयी. मृतकों में बालोपुर जहानाबाद की 45 वर्षीय चंचला देवी, बलिया के 65 वर्षीय वेद प्रकाश राय आदि शामिल हैं.
तीन की मौत, 25 डिस्चार्ज
पटना एम्स में मंगलवार को पटना के 3 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में 25 लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. 257 मरीजों का इलाज चल रहा था.
Posted by Ashish Jha