23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिले में फिर मिले 1281 नये मरीज, 24 की मौत, 10 प्रखंडों में 50 से नीचे पहुंचा एक्टिव केस

पटना जिले के दस प्रखंडों में कोरोना के एक्टिव केस 50 से कम हो गये हैं. इसके अलावे 17 प्रखंड ऐसे हैं, जहां 100 से कम एक्टिव केस हैं. अब 23 में से मात्र छह प्रखंड ही ऐसे हैं, जहां 125 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. खास बात यह है कि अब पटना सदर में एक्टिव केस मात्र 5044 हो गये हैं.

पटना. पटना जिले के दस प्रखंडों में कोरोना के एक्टिव केस 50 से कम हो गये हैं. इसके अलावे 17 प्रखंड ऐसे हैं, जहां 100 से कम एक्टिव केस हैं. अब 23 में से मात्र छह प्रखंड ही ऐसे हैं, जहां 125 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. खास बात यह है कि अब पटना सदर में एक्टिव केस मात्र 5044 हो गये हैं.

इस तरह से अगर कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती रही तो जल्द ही जिला कोरोना के दूसरे लहर से मुक्ति पा जायेगा.इसके साथ ही कोरोना के लगातार एक्टिव केस कम होने से यह भी संभावना बढ़ गयी है कि 25 मई के बाद लोगों को इधर-उधर जाने, काम निबटाने आदि में काफी राहत दे सकती है.

लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन कई छूट भी मिलने की पूरी संभावना है. हालांकि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं, इस पर 23 मई के बाद ही फैसला होगा़ इधर, पटना जिले में फिर 1281 नये मरीज मिले और 24 की मौत हो गयी.

एक नजर

  • पटना सदर 5044

  • फुलवारीशरीफ 459

  • दानापुर 359

  • बाढ़ 308

  • संपतचक 292

  • बख्तियारपुर 125

  • अथमलगोला 97

  • बिक्रम 96

  • मोकामा 96

  • पंडारक 83

  • नौबतपुर 53

  • फतुहा 52

  • बिहटा 51

  • धनरूआ 49

  • मसौढ़ी 47

  • दुल्हिन बाजार 42

  • पालीगंज 37

  • बेलछी 30

  • पुनपुन 25

  • मनेर 21

  • घोसवरी 21

  • दनियावां 20

  • खुसरूपुर 18

पटना जिले में फिर मिले हजार से अधिक नये मरीज

पटना जिले में कोरोना का कहर कुछ कम हो रहा है. आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. जिले में किसी दिन एक हजार से अधिक तो किसी दिन एक हजार से कम मरीज संक्रमित पाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जिले में 24 घंटे में 1281 नये संक्रमित मिले हैं.

इस प्रकार पटना जिले में संक्रमितों की संख्या में कमी आने का ट्रेंड शुरू हो गया हैं. वहीं, दो दिन पहले पटना में 977 संक्रमित मिले थे. इस प्रकार अबतक पटना जिले में कुल एक लाख 34 हजार 547 कोरोना संक्रमित हो गये हैं.

पटना जिले में अभी तक लगभग एक लाख 20 हजार 534 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि कोरोना का कहर कम हुआ है, लेकिन लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है, क्योंकि संक्रमण अभी एक हजार से अधिक मिल रहे हैं. घर से बाहर निकलते समय दो मास्क जरूर पहनें. दो गज की दूरी और घर आते समय सेनिटाइजर से अपना हाथ जरूरत धोएं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें