Coronavirus in Bihar : एक दिन में बढ़ गये 14 प्रतिशत अधिक संक्रमित, पटना में मिले 661 नये पॉजिटिव, 16 की हुई मौत

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को पूरे राज्य में कोरोना के 2174 नये संक्रमित सामने आये, जो गुरुवार को मिले नये केस 1911 की तुलना में 14% अधिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2021 6:06 AM

पटना . राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को पूरे राज्य में कोरोना के 2174 नये संक्रमित सामने आये, जो गुरुवार को मिले नये केस 1911 की तुलना में 14% अधिक है. 23 अगस्त, 2020 के बाद प्रदेश में कोरोना के इतने नये केस पाये गये. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9357 हो गयी है, जबकि रिकवरी रेट गिर कर 96.03% रह गयी है.

सबसे अधिक पटना में 661 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही पटना में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3836 हो गयी. हालांकि, राहत की बात है कि पटना में नये पॉजिटिव की संख्या गुरुवार से 82 कम रही. पिछले 24 घंटे में जांच की संख्या बढ़कर 90,751 हो गयी.

वहीं, 318 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबकि पटना के अलावा तीन और जिलों में नये केस की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है. गया में 191, भागलपुर में 163 और मुजफ्फरपुर में 106 नये मरीज मिले. जहानाबाद में 73, सारण में 71, मुंगेर में 70, समस्तीपुर व पूर्णिया में 58- 58, नालंदा में 53, रोहतास में 52, भोजपुर में 50, सहरसा में 39, सीवान में 36, नवादा में 35 नये पॉजिटिव पाये गये.

पश्चिम चंपारण में 34, लखीसराय में 29, अरवल में 27, गोपालगंज में 26, अररिया व बक्सर में 25-25, सीतामढ़ी व दरभंगा में 24-24, वैशाली में 23, औरंगाबाद व पूर्वी चंपारण में 19-19, जमुई में 18, सुपौल व शेखपुरा में 17-17, मधेपुरा में 16, मधुबनी व बेगूसराय में 15-15, बांका में 13, कैमूर में 11, खगड़िया व कटिहार में नौ-नौ व शिवहर में सात नये पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा दूसरे राज्यों के 27 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.

16 कोरोना मरीजों की हुई मौत

इधर, प्रदेश में शुक्रवार को 16 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी, एनएमसीएच व पटना एम्स में चार-चार, भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन, पीएमसीएच व एसकेएमसीएच में दो-दो और खगौल के रेलवे अस्तपताल में एक की मौत हो गयी.

वहीं, अहमदाबाद से बरौनी जाने वाली ट्रेन संख्या 09483 में एक कोरोना पॉजिटिव यात्री की मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर निवासी यह व्यक्ति सूरत से यहां आ रहा था. सूरत में ही सात दिन पहले उसकी जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version