Coronavirus in Bihar : पटना शहरी क्षेत्र में बनाये गये 18 नये कंटेनमेंट जोन

ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान सोमवार को बिना वैध कागजात के पाये जाने पर 79 वाहन मालिकों से 76 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2020 8:39 AM

पटना . पटना शहरी क्षेत्र में 18 नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने सोमवार को इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिये हैं. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को इन कंटेनमेंट जोन में बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया है.

ये नये कंटेनमेंट जोन पीसी कॉलोनी लोहिया नगर, बीएन अपार्टमेंट कंकड़बाग, नूतन टावर कंकड़बाग, 61 एलआइसी कॉलोनी कंकड़बाग, रेवती अपार्टमेंट काशीपुर बांकीपुर, गोदावरी सदन राजेंद्र नगर, प्रोफेसर कॉलोनी कंकड़बाग, संत इंक्लेव नेहरू नगर, राजकिशोरी अपार्टमेंट जीडी मिश्रा पथ इलाके में बनाये गये हैं.

इसी प्सुंरकार वसुधरा अपार्टमेंट नेहरू नगर, अली हाउस कुर्जी रोड, इंद्रपुरी रोड संख्या 5 बी, कृश मथुरा अपार्टमेंट मौर्य पथ खाजपुरा, हरिशरण रेसीडेंसी खाजपुरा, रोड संख्या 96 राजीव नगर, पुलिस लाइन राजीव नगर, हरीचरण रेसीडेंसी खाजपुरा, फ्लैट संख्या 305 तारा टावर 19 फीट रोड में बनाये गये हैं.

मास्क नहीं लगाने पर 80 लोगों से वसूला गया जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान सोमवार को बिना वैध कागजात के पाये जाने पर 79 वाहन मालिकों से 76 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान मास्क नहीं लगाने पर भी 80 लोगों से 50 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

हड़ताली मोड़, बोरिंग रोड चौराहा, आयकर गोलंबर, राजापुर पुल, जंक्शन गोलंबर, वोल्टास तिराहा, डाकबंगला चौराहा और कारगिल चौक समेत शहर के कई ट्रैफिक प्वाइंट्स पर सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक यह अभियान चला.

इस दौरान ऑटो और इ-रिक्शा में सवार लोगों के साथ-साथ अपने निजी कार, एसयूवी या बाइक से आने जाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गयी और जुर्माना वसूला गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version